Sonbhadra News – अनपरा प्रीमियर लीग में रेनुसागर हिन्दुस्तानी, औड़ी इंडियंस, अनपरा लायंस, कुबरी फाइटर्स और ऊर्जान्चल टाइगर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। विभिन्न मैचों में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी वितरित…
अनपरा,संवाददाता। अनपरा प्रीमियर लीग में रेनुसागर हिन्दुस्तानी, औड़ी इंडियंस, अनपरा लायंस, कुबरी फाइटर्स, ऊर्जान्चल टाइगर्स ने अपने अपने मैच जीत कर शानदार आगाज किया है। अनपरा कॉलोनी के शहीद उद्यान में चल रहे स्व.श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति दिन/ रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता अनपरा प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के पहले मैच में रेनुसागर हिंदुस्तानी ने रेहटा वारियर्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच अमित जौहरी रहे, दूसरे मैच में औड़ी इंडियंस ने डिबुलगंज सुपरस्टार्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह रहे, तीसरे मैच में अनपरा लायंस ने ककरी महाराजा को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच अनुराग कुमार रहे, चौथे मैच में कुबरी फाईटर्स ने परासी सुपरकिंग्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच दिलीप सिंह रहे, पांचवे मैच में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने काशीमोड़ चैलेंजर्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच सतेंद्र रहे। इस मौके पर अधिशासी अभियंता डीके विकल, दिलीप मिश्रा, शशि यादव, संजय उपाध्याय, योगी हेमन्त उपाध्याय ने मैन आफ द मैच पुरस्कार प्रदान किये ।