Sonbhadra News – शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं

शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित पुलिस बूथ के सामने से शनिवार रात लगभग 9:00 बजे एक वालंटियर की बाइक पर हाथ साफ कर दिया । कोटा बस्ती निवासी राहुल चौबे की स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरी होने से हड़कंप मच गया। राहुल चौबे पुलिस बूथ के समीप अपनी बाइक खड़ी कर मंदिर में गये। वह मेले परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वालंटियर के रूप में तैनात थे। लगभग शाम 7:00 बजे बाइक खड़ी की और वापस 9:30 बजे आए तो बाइक नदारद थी। आसपास के साथ सीसीटीवी फुटेज में पता किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला। तीन सप्ताह में चार बाइक चोरी होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। लोगों के मुताबिक अभी तक चारों बाइक चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया है जिनमें बीते 16 मार्च को बीना कॉलोनी एम-94 निवासी कमला प्रसाद की अपाचे बाइक, 23 मार्च की रात बीना मस्जिद के सामने से इरशाद अंसारी की बाइक, वही 3 अप्रैल बीना कॉलोनी ए -130 निवासी राहुल वर्मा की बाइक चोरी हो गई।पुलिस को आज तक चोरी का सुराग नहीं मिला।