Last Updated:
Greater Noida news today in hindi: डेटिंग ऐप के जरिए तमाम तरह के फ्रॉड किए जा रहे हैं. अब एक नए तरह का फ्रॉड सामने आया है.
अगर आप भी है डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो सेक
ग्रेटर नोएडा: इस समय माहौल कुछ ऐसा चल रहा है कि युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बढ़ते इस्तेमाल से साइबर क्राइम भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. लोगों के साथ कई अलग-अलग तरह से फ्रॉड किया जा रहा है. आज हम आपको उन्हीं में से एक ऐसे फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कई लोग पहले से फंस चुके हैं और अगर ठगों को चाल को नहीं समझे तो आगे और भी लोग इनके फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं डेटिंग ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड के बारे में.
आज की तारीख में तमाम तरह के डेटिंग एप खुल गए हैं. कौन सा ऐप सही है और कौन फर्जी इसकी भी लोगों को बहुत जानकारी नहीं होती. लोग इन्हीं ऐप पर भरोसा कर अपने लिए पार्टनर खोजते हैं. लोगों की इसी तलाश को भांपते हुए ठग उन्हें फंसाकर उनके जीवन भर की कमाई लूट लेते हैं. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. इस मामले में एक गिरोह समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए लोगों को लूटने का काम करता था.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए लूटपाट करने का आरोप है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ग्राइंडर नाम के समलैंगिक डेटिंग एप पर युवकों से संपर्क करते थे. मीटिंग के बहाने बुलाकर उनसे लूटपाट करते थे. पुलिस ने इटावा निवासी अर्पित और मैनपुरी निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है.
ADCP ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि एक पीड़ित ने नॉलेज पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे 1,00,000 रूपए लूट लिए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
लोकल इंटेलिजेंस और मुख्य वीरों की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नियमित रूप से ग्राइंडर एप का इस्तेमाल कर अपने शिकार चुनते थे. उसके बाद उनके साथ लूटपाट करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. अगर आप भी डेटिंग एप या फिर इस तरह के कोई भी एप का प्रयोग करते हैं तो अपनी सुरक्षा अपने हाथ के नियम को मानते हुए सावधान रहें.