Last Updated:
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर आयोजित किया गया था. इस दौरान जूनियर बच्चन पपराजी पर गुस्सा दिखाते नजर आए और उनका एक वीडियो भी वायर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पिता अमिताभ संग शामिल हुए अभिषेक बच्चन
- जूनियर बच्चन ने इस बीच पपराजी पर गुस्सा दिखाया
- हालांकि, वे सलीम खान के साथ काफी खुशमिजाज तरीके से मिले
नई दिल्लीः अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल थे, जो 5 अप्रैल को मुंबई के जुहू में दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. इसी बीच जूनियर बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में अभिषेक को पपराजी से नाराज होते देखा जा सकता है, जो अंतिम दर्शन के बाद श्मशान घाट से बाहर निकलते समय तस्वीरें क्लिक करना कर रहे थे.
पपराजी पर अभिषेक बच्चन ने अपना आपा खोया
जब अभिषेक और बिग बी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे, तो पपराजी तस्वीरें लेते हुए देखे गए. इस दौरान जब अमिताभ सलीम खान का अभिवादन करने में बिजी थे, तब पीछे चल रहे अभिषेक मीडिया पर अपना आपा खो बैठे और उन्हें रिकॉर्ड कर रहे एक फोटोग्राफर का हाथ हिलाते हुए देखा गया. उन्होंने पपराजी टीम के एक सदस्य से भी संपर्क किया और अपनी कार की ओर जाने से पहले कुछ बातें कहीं. इसी बीच अभिनेता उनके व्यवहार से स्पष्ट रूप से नाराज होते दिखाई दिए. अभिनेता की अंतिम जर्नी के दौरान सलीम खान अमिताभ बच्चन से मिलकर प्रसन्न दिखे. उन्होंने हाथ मिलाया और अमिताभ ने सलीम का हाथ थामा और चलने लगे. सलीम ने उन्हें बुलाया और दोनों ने थोड़ी देर बातचीत की, उसके बाद गले मिले. साथ ही अमिताभ के बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी सलीम को गले लगाकर बधाई दी. अमिताभ और अभिषेक दोनों ने सफेद कुर्ता-पायजामा और काली जैकेट पहन रखी थी.
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान और तीन तोपों की सलामी के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में जायद खान, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, अरबाज खान और अन्य सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. उनकी पत्नी शशि गोस्वामी अंतिम संस्कार में बेसुध होकर रोती हुई देखी गईं और दिल दहला देने वाले वीडियो में प्रशंसक उनकी शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्में
अभिषेक को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म बी हैप्पी में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक अकेले पिता की भूमिका निभाई थी जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए डांस करना सीखता है. उनके अभिनय के लिए उन्हें आलोचकों की प्रशंसा मिली. वो अगली बार हाउसफुल 5 में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. वो कथित तौर पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में भी खलनायक की भूमिका निभाएंगे, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं.