Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. यूं तो इस तिथि को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, यानी शुभ समय का विचार नहीं करना होता, लेकिन, कुछ योगों के कारण खास मुहूर्त बन रहा है. जो खरीदारी के ल…और पढ़ें
30 अप्रैल को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया.
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी
- खरीदारी का शुभ मुहूर्त 30 को दोपहर में है
- सोना, चांदी, वाहन खरीदने से लक्ष्मी प्रसन्न होंगी
देवघर: अप्रैल महीना अत्यंत खास है. अप्रैल में ही एक ऐसी तिथि आने वाली है जो बहुत शुभ है. उसमें कुछ भी खरीदने या शुभ कार्य करने से जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अगर जातक सोना, चांदी, बर्तन, वाहन आदि की खरीदारी करते हैं तो माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. घर मे आर्थिक सम्पन्नता, सौभाग्य की वृद्धि होती है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन इस साल बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है. उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग के साथ रोहिणी नक्षत्र भी रहने वाला है. इस योग में अगर जातक किसी भी चीज की खरीदारी करते हैं तो माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी.
अक्षय तृतीया महत्व
ज्योतिषाचार्य ने बताया, अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, तांबा या कोई भी धातु, साथ ही जमीन, वाहन खरीदना अत्यंत ही शुभ होता है. वही अगर खरीदारी शुभ मुहूर्त में करें तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
अक्षय तृतीया खरीदारी शुभ मुहूर्त
30 अप्रैल बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस दिन दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक सिंह लग्न रहने वाला है. सिंह लग्न स्थिर लग्न है. जो खरीदारी करने के लिए अत्यंत शुभ है. इसलिए अगर अक्षय तृतीया के दिन किसी भी चीज की खरीदारी करें तो इसी मुहूर्त में करें माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.