Last Updated:
शाहरुख खान सिनेमा की जानी- मानी हस्ती हैं लेकिन कानून का उल्लघंन करने पर एक बार उन्हें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने शहर के स्टेडियम में जाने पर बैन कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि उनकी यह प्र…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 2012 में शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में गए थे
- जहां उनकी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हुई थी
- उसके बाद अभिनेता पर 5 साल का बैन लगाया गया था
नई दिल्लीः शाहरुख खान का जितना नाम फिल्म इंडस्ट्री में है, उतने ही लोकप्रिय वे क्रिकेट वर्ल्ड में रहते हैं. जब भी आईपीएल मैच होता है, किंग खान पर हमेशा ही लाइमलाइट लूटते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 सीजन में कई फ्रेंचाइजी मालिक अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहे हैं. विजय माल्या से लेकर प्रीति जिंटा, राज कुंद्रा से लेकर संजीव गोयनका तक, इनमें से कुछ विवादों में घिरे रहे हैं. हालांकि, सबसे चर्चित घटनाओं में से एक बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान से जुड़ी घटना है, जो 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. इस आर्टिकल में उसी घटना का जिक्र कर रहे हैं जिस वजह से शाहरुख खान का नाम बुरे कारणों से चर्चा में आया था.
शाहरुख खान के साथ वो घटना केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के बाद हुई थी. उस शाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेम जीत लिया था. मैच खत्म होने के तुरंत बाद शाहरुख खान को स्टेडियम के अंदर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ तीखी बहस करते देखा गया. वीडियो फुटेज में गुस्से में शाहरुख एक सुरक्षा गार्ड की ओर इशारा करते दिखे थे. उस समय की रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारियों ने अभिनेता पर बिना अनुमति के मैदान में प्रवेश करने का प्रयास करने उस समय एमसीए के अध्यक्ष विलासराव देशमुख, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे. उस बीच उन्होंने घोषणा की कि शाहरुख खान की वानखेड़े स्टेडियम में 5 साल तक एंट्री पर बैन लगाया जाएगा.
देशमुख ने उस दौरान स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो किसी भी स्तर का या सेलिब्रिटी क्यों न हो. उन्होंने कहा कि वो भी उचित अनुमति या मान्यता के बिना मैदान में कदम नहीं रख सकते. हालांकि, बैन पांच साल के बजाय तीन साल बाद हटा दिया गया था. बाद में, शाहरुख खान ने लोकप्रिय शो आप की अदालत में एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि उस दिन उनकी प्रतिक्रिया किस वजह से हुई थी. उन्होंने कहा कि वो बहुत परेशान थे क्योंकि उनके बच्चे वहां मौजूद थे, और उन्हें लगा कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. शाहरुख ने जिक्र किया कि जब उन्होंने अपने बच्चों को मैदान से दूर ले जाने की कोशिश की, तो एक सुरक्षा गार्ड ने एक ऐसा शब्द इस्तेमाल किया जो उन्हें आपत्तिजनक लगा. उनका मानना था कि उस शब्द में धार्मिक भावना थी और यह बहुत अनुचित था. शाहरुख ने स्वीकार किया कि उस समय वो अपना आपा खो बैठे और आक्रामक हो गए, यहां तक कि उस व्यक्ति को मारने के बारे में भी सोचने लगे जिसने यह शब्द कहा था.