Last Updated:
Pani thanda karne ka desi jugad : प्रयागराज की भीषण गर्मी झेलना आसान नहीं है. यहां सुबह 8 बजे ही पानी की टंकी गर्म होने लगती है. कमरे का पानी भी दोपहर तक गर्म हो जाता है. ऐसे में ये देशी जुगाड़ काम आता है.
मटका एवं घड़ा
हाइलाइट्स
- प्रयागराज के छात्रों ने विपरीत परिस्थियों में बनाई देसी फ्रिज.
- मटका और जूट के बोरे की मदद से पानी 10 डिग्री तक ठंडा हो जाता है.
- फ्रिज की जगह मटका उपयोगी, बिजली की बचत होती है.
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में भीषण गर्मी पड़ती है, जिसके चलते यहां सुबह आठ बजे तक ही छत पर रखा टंकी का पानी गर्म होने लगता है. कमरे में रखा नॉर्मल पानी भी दोपहर तक खौलने लगता है. ऐसे में यहां लाखों की संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के सामने गला तर करने के लिए पानी को ठंडा बनाए रखना आसान नहीं है. प्रयागराज के छात्रों ने अपने क्रिएटिव दिमाग से इसका भी जुगाड़ खोज लिया है. वो बाजार से 150 रुपये का टोटी वाला मटका लेकर आते हैं जिसे एक स्टैंड पर रखकर जूट का बोरा ओढ़ा देते हैं. इससे ये पानी ऑटोमैटेकली 10 डिग्री तक ठड़ा हो जाता है. मटके का ये पानी फ्रिज के पानी जैसा ठंडा लगता है. प्रयागराज के लगभग हर छात्र के कमरे में ऐसा मटका मिल जाएगा.
फ्रिज रखने पर रोक
लोकल 18 से बात करते हुए छात्र धर्मराज बताते हैं कि पांच साल पहले जब वो प्रयागराज आए तभी से ये देसी जुगाड़ अपना रहे हैं. प्रयागराज के प्रत्येक कमरे में मटके वाली फ्रिज जरूर देखने को मिलेगी. यहां पर मकान मालिक की ओर से कमरे में फ्रिज रखने पर रोक है क्योंकि इससे बिजली बिल ज्यादा आता है. मकान की वायरिंग भी कमजोरी की जाती है, ताकि प्रतियोगी छात्र ज्यादा खपत वाले बिजली उपकरण का प्रयोग न कर सकें. ऐसे में छात्रों ने पानी ठंडा रखने का ये देशी जुगाड़ खोज लिया है. छात्र धर्मराज कहते हैं कि इस मटके का पानी पीने के बाद आप फ्रिज का पानी भूल जाएंगे. इसमें पानी रखने से उसका स्वाद सोंधा हो जाता है. हम लोग मटके को सूती बोरा से ढके रहते हैं. ऊपर से उसको थोड़ा गीला कर देते हैं, ताकि पानी का तापमान वैसा ही बना रहे.
काम आ रहा भौतिक विज्ञान
बीटेक करने के बाद प्रयागराज में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले विशाल वर्मा बताते हैं कि मटका से पानी को ठंडा करने की ट्रिक हमने दसवीं क्लास में सीख ली थी. उसी का प्रयोग अब यहां कर लेते हैं. मटका वायुमंडल से ऊष्मा का आदान प्रदान कर पानी को ठंडा कर देता है.