Sonbhadra News – दुद्धी में ब्लाक संसाधन केन्द्र पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे…

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केन्द्र दुद्धी में सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ शिक्षकों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने सेवानिवृत्त शिक्षक मो सलीमुल्लाह, मो. यामीन का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डीसी जय किशोर वर्मा, बीईओ कोन लोकेश मिश्रा, बीईओ करमा राकेश पाण्डेय रहे। संचालन जितेन्द्र चौबे और अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर शैलेश मोहन, सदानंद मिश्र, सुनील पांडेय, भोलानाथ, सर्वेश, तत्सत त्रिपाठी, मुसईराम, अविनाश, प्रवीण द्विवेदी, विरेंद्र बहादुर, मो आजम, राकेश शर्मा, विजय गुप्ता, बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।