Last Updated:
UP Government Hiked DA : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का डीए 2 फीसदी बढ़ाया है. प्रदेश के लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ता 53 फीस…और पढ़ें
यूपी के सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा..
हाइलाइट्स
- यूपी में कर्मचारियों का डीए 2% बढ़ा.
- बढ़ी दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी.
- 16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ.
लखनऊ. यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने बुधवार को तोहफा दिया. सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई-भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. डीए और डीआर की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी. सरकार पिछले 3 महीने का एरियर भी देगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है. प्रदेश में 16 लाख कर्मचारी है. 12 लाख पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक ट्वीट में लिखा, राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. आप सभी को हार्दिक बधाई!’
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया ‘भारत सरकार द्वारा सांतवे पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में कर्मचारियों को एक जनवरी से मूल वेतन का 55% की दर से डीए देने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल राज्य सरकार के कर्मचारियों को 53% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. एक जनवरी 2025 से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. निर्णय से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी-स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में काम करने वाले कर्मी लाभान्वित होंगे.’