Last Updated:
Varanasi Gold Silver Price:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि अप्रैल महीने में अब सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी कमी आई है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है. ऐसे में यह समय ख…और पढ़ें
सोने चांदी के भाव में आई कमी
हाइलाइट्स
- वाराणसी में सोने की कीमत 1740 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी.
- चांदी की कीमत 4000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई.
- वेडिंग सीजन से पहले खरीदारी का अच्छा मौका.
वाराणसी: वेडिंग सीजन से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. आसमान चढ़ती सोने-चांदी की कीमतें अब जमीन पर आ गई है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (5 अप्रैल) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में 1740 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई. वहीं बात चांदी की करें तो बाजार में उसकी कीमत 4000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है.
5 अप्रैल (शनिवार) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1740 रुपये टूटकर 91790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 4 अप्रैल को इसका भाव 93530 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 1600 रुपये गिरकर 84150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 4 अप्रैल को इसका भाव 85750 रुपये था.
1320 रुपये सस्ता हुआ 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 1320 रुपये गिरकर उसकी कीमत 68850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी होता है. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
दो दिन में 6000 गिरा चांदी का भाव
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. बाजार में चांदी की कीमत 4000 रुपये लुढ़कर 99000 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसके पहले 4 अप्रैल को इसका भाव 103000 रुपये था. बताते चलें कि दो दिन में चांदी के भाव में 6000 रुपये की कमी आई है.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि अप्रैल महीने में अब सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी कमी आई है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है. ऐसे में यह समय खरीदारी के लिए काफी अच्छा है.