Last Updated:
Ccsu Meerut News: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के पेपर को लेकर बवाल मच गया. यहां एक प्रश्न पत्र में ऐसा सवाल पूछा गया जिसे पढ़कर छात्र भड़क उठे. आक्रोशित छात्रों ने पेपर बनाने वाली प्रोफेसर के…और पढ़ें
छात्रों ने प्रदर्शन किया.
हाइलाइट्स
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के पेपर को लेकर बवाल मच गया.
- आरएसएस समर्थकों और शिक्षाविदों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.
- प्रश्न पत्र सेट करने वाली प्रोफेसर सीमा पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में फंस गया है. यहां एमए राजनीतिक विज्ञान के सेकंड सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नक्सली और आतंकी संगठनों के कतार में खड़ा कर दिया गया. सवाल में दिए गए विकल्प में नक्सली , जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, दल खालसा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शामिल थे.
इस सवाल को लेकर आरएसएस समर्थकों और शिक्षाविदों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. जिसके बाद शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रश्न पत्र में पूछे गए दो सवालों को लेकर जमकर हंगामा किया. रजिस्ट्रार दफ्तर को घेराव किया, जिसके बाद प्रश्न पत्र सेट करने वाली प्रोफेसर सीमा पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. हंगामे के चलते प्रोफेसर सीमा पवार को परीक्षा कार्यक्रम से डीबार कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः कभी जूसवाला तो कभी मजदूर..अब ₹8500 कमाने वाले को आयकर विभाग का 3.87 करोड़ वाला नोटिस, UP में तो गजब हो रहा!
जांच कमेटी गठित की गई
बता दें कि प्रोफेसर सीमा पवार राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार के भाई की पत्नी हैं. कुलपति डॉ संगीता शुक्ला के संज्ञान में जैसे ही मामला पहुंचा. इस मामले में तत्काल एक जांच कमेटी गठित कर दी गई और डॉक्टर सीमा पवार को परीक्षा कार्यक्रम से डीबार कर दिया गया है. इन प्रश्न पत्र के सवालों को देखकर अब प्रोफेसर सीमा पवार की मंशा पर भी सवाल उठने लगा है.
प्रश्नपत्र पर छात्रों ने हंगामा किया
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की माने तो राष्ट्रवादी संगठन को आतंकवाद और उग्रवाद की कतार में लाकर खड़ा करने वाली डॉक्टर सीमा पवार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कभी भी जातिवाद और देश को तोड़ने की बात नहीं करती. छात्रों ने जमकर बवाल किया है साथ ही महिला प्रोफेसर पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं.