Last Updated:
Ayodhya Ram Mandir Darshan: अयोध्या नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए 25 स्थानों पर ‘May I Help You’ डेस्क स्थापित किए हैं, जहां मुफ्त में जानकारी दी जा रही है. राम मंदिर निर्माण के बाद हर दिन लाखों श्रद्धालु अयोध…और पढ़ें
राम मंदिर
हाइलाइट्स
- अयोध्या में 25 स्थानों पर ‘May I Help You’ डेस्क स्थापित किए गए हैं.
- श्रद्धालुओं को मुफ्त में जानकारी दी जा रही है.
- राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ी.
Ayodhya Ram Mandir Darshan/ अयोध्या: अगर आप अयोध्या धाम आने का प्लान कर रहे हैं और राम नगरी के सभी प्रमुख स्थलों के साथ-साथ उसके ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में अपनी भाषा में मुफ्त जानकारी चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सोचिए, अगर एक ही स्थान पर सारी जानकारी मिल जाए तो? है न काम की खबर?
दरअसल, अयोध्या नगर निगम की ओर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा शुरू की गई है. अयोध्या धाम में 25 स्थानों पर ‘May I Help You’ डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में मुफ्त जानकारी दी जा रही है. यह राम नगरी आने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे हर एक श्रद्धालु और पर्यटक लाभान्वित हो रहा है.
हर दिन पहुंच रहें लाखों श्रद्धालु
राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में भक्तों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. देश-विदेश से हर दिन लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और भव्य राम मंदिर में आराध्य के दर्शन कर भावविभोर हो रहे हैं. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को शहर की आध्यात्मिकता, इतिहास और पौराणिक महत्व की गहराई से जानकारी मिल सके, इसी उद्देश्य से नगर निगम ने यह अनोखी पहल की है. ताकि जब श्रद्धालु अपने गंतव्य लौटें, तो वे अपनी संस्कृति और भाषा में राम की महिमा का गुणगान कर सकें.
भक्तों का रखा जा रहा खास ख्याल
अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के जरिए राम भक्तों को अयोध्या की संस्कृति और मठ-मंदिरों की बारीक जानकारी देने का प्रयास किया गया है. ‘May I Help You’ डेस्क पर डॉक्टर से लेकर गाइड तक की मुफ्त सुविधा दी जा रही है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.