Last Updated:
Mini tiller use : ये एक ऐसी मशीन है जो कृषि संबंधित हर काम को मिनटों में निपटा देती है. इस छोटी सी मशीन से सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं. इससे पलक झपकते ही कटाई का सारा काम पूरा हो जाएगा.
मिनी टिलर
हाइलाइट्स
- मिनी टिलर से गेहूं की कटाई आसानी से हो जाएगी.
- कंबाइन जैसी भारी भरकम मशीन की जरूरत नहीं
- मिनी टिलर से फसल कटाई में समय और मेहनत बचेगी.
आजमगढ़. गेहूं की कटाई का मौसम शुरू हो चुका है. खेतों में इस समय गेहूं की कटाई चल रही है. आज हम आपको एक ऐसे कृषि उपकरण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करते हुए आप अपने इस काम को बेहद आसान बना सकते हैं. इस उपकरण का उपयोग करते हुए महज कुछ ही घंटे में आप अपने कई एकड़ गेहूं को आसानी से काट सकते हैं. ये कृषि उपकरण आसानी से आपके गेहूं की फसलों को काटकर समेट देगा. हम बात कर रहे हैं मिनी टिलर की. ये ऐसी मशीन है जो कृषि संबंधित हर काम को आसान बना सकती है.
लेती है कम जगह
आमतौर पर किसान गेहूं की कटाई हाथों से करते हैं. कई जगहों पर इसके लिए कंबाइन जैसी भारी भरकम और बड़ी मशीन का उपयोग किया जाता है. कंबाइन का उपयोग खर्चीला भी होता है और इसे खेत में ले जाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है. कंबाइन से कटाई करने पर खेतों में अवशेष बचा रह जाता है, जो बाद में किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता है. ऐसे में इस मिनी टिलर का प्रयोग किसानों के लिए कई तरह से फायदेमंद है.
कुछ ही मिनट काफी
ये उपकरण न केवल कटाई में उपयोग किया जा सकता है बल्कि कृषि संबंधित हर काम करने में सक्षम है. जहां हाथ से कटाई करने में कई घंटे का समय और मेहनत दोनों खर्च होता है. इस मिनी टिलर की मदद से आप कुछ ही मिनट में कई एकड़ की फसल को आसानी से काटकर अच्छे से समेट भी सकते हैं.