Last Updated:
Neem Karoli Baba : तीन बातों में गहराई है और अगर इन्हें सही मायने में अपनाया जाए तो मन का शोर थम सकता है. नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रभावी हैं, जितनी उनके समय में थीं. बस ज़रूरत है तो उन्हें दिल…और पढ़ें
नीम करोली बाबा के 3 मंत्र
हाइलाइट्स
- नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज भी प्रभावी हैं.
- सब कुछ भगवान का है, मन शांत होता है.
- जो मिला है, उसे ईश्वर का प्रसाद समझें.
Neem Karoli Baba : जब ज़िंदगी उलझने लगती है, रास्ते धुंधले हो जाते हैं और मन बार बार बेचैन होता है, तब कोई न कोई बात या विचार ही होता है जो हमें फिर से खड़ा कर देता है. ऐसे ही विचारों का खज़ाना हैं नीम करोली बाबा की बातें. उनका जीवन किसी किताब से कम नहीं था. उन्होंने हर मोड़ पर सेवा, प्रेम और विश्वास को अपना रास्ता बनाया. अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे हैं, तो बाबा की तीन बातें ज़रूर जानिए. ये ना सिर्फ मन को शांति देती हैं, बल्कि सोचने का तरीका भी बदल देती हैं.
नीम करोली बाबा का नाम सुनते ही एक अलग सी श्रद्धा मन में उठती है. वे केवल एक संत नहीं थे, बल्कि बहुत से लोगों के लिए विश्वास और चमत्कार की मिसाल बन गए. बाबा हनुमान जी के परम भक्त माने जाते थे और कई भक्त उन्हें हनुमान जी का ही रूप मानते हैं. उनका आश्रम उत्तराखंड में कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है, जहां साल भर लोग आस्था के साथ पहुंचते हैं. यही नहीं, दुनिया की बड़ी हस्तियां जैसे मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स भी बाबा के विचारों से प्रभावित रहे हैं.
यह भी पढ़ें – अपने अंदर कई गहरे राज दबाए रखते हैं इस मूलांक के जातक, स्वभाव से होते हैं आध्यात्मिक और संवेदनशील
1. सब कुछ भगवान का है
बाबा का मानना था कि जो कुछ भी हमारे जीवन में हो रहा है, वह ईश्वर की योजना का हिस्सा है. हमें हर बात पर खुद को दोषी ठहराने या भविष्य को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है. जब हम यह मान लेते हैं कि सब कुछ भगवान के हाथ में है, तब मन अपने आप शांत होने लगता है.
2. जो मिला है, वह प्रसाद है
जीवन में चाहे जो भी मिले – सुख या दुख- उसे ईश्वर का प्रसाद समझकर स्वीकार करना चाहिए. जब हम किसी हालात को टालने या बदलने की कोशिश छोड़ देते हैं और उसे अपनाते हैं, तब भीतर एक सुकून महसूस होता है. बाबा की ये बात हमें हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने की ताकत देती है.
यह भी पढ़ें – नकारात्मक सोच से हो चुके हैं परेशान? छुटकारा पाने का नहीं मिल रहा कोई रास्ता? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय
3. सब्र ज़रूरी है
नीम करोली बाबा कहते थे कि अपने मन की सारी परेशानी भगवान के चरणों में रख दो और फिर चिंता छोड़ दो. जब हम खुद पर बोझ कम करते हैं और धैर्य रखते हैं, तब हल्कापन महसूस होता है. सिर्फ इंतज़ार करने और कर्म करते रहने की ज़रूरत है. बाकी सब समय पर हो जाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)