Last Updated:
Fire Accident: पीलीभीत के चौक बाजार में रिलेक्सो शोरूम में भीषण आग लगी, पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. शोरूम बिना फायर एनओसी के चल रहा था, जिससे आग बुझाने में दिक्कत हुई.
Fire Accident
हाइलाइट्स
- रिलेक्सो शोरूम में भीषण आग लगी.
- शोरूम बिना फायर एनओसी के चल रहा था.
- आग बुझाने में दमकल को 5 घंटे लगे.
Fire Accident: गुरुवार को पीलीभीत शहर के एक जूतों के शोरूम में भीषण आग लग गई थी. पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल विभाग की शुरुआती जांच में पता चला कि नियमों की अनदेखी और दुकान की बनावट के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था.
पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार का है. यहां के सर्राफा बाजार में स्थित रिलेक्सो शोरूम में गुरुवार को भयंकर आग लग गई थी. सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग पर काबू पाने में करीब 5 घंटे लगे. आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि दुकान की बनावट T आकार की थी. शोरूम का फ्रंट हिस्सा गोदाम की तुलना में कम चौड़ा था और वेंटिलेशन के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा था. इस कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हुई. आग बुझाने के लिए दीवार काटनी पड़ी ताकि सही स्थिति का पता लगाकर आग को काबू किया जा सके.
NOC के बिना चल रहा था शोरूम
दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस भवन में शोरूम संचालित किया जा रहा था. उस परिसर व शोरूम के पास फायर एनओसी ही नहीं है. ऐसे में न तो शोरूम फायर सेफ्टी को लेकर कोई इंतजाम था और न ही विभाग की ओर से उनका निरीक्षण किया गया. गौरतलब है कि चौक बाजार एक घनी आबादी वाला इलाका है. एक तरफ जहां मुख्य सड़क पर तमाम ज्वेलरी शोरूम संचालित होते हैं वहीं दूसरी ओर हजारों की आबादी रहती है. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बाजार बड़े अग्निकांड की जद में आ सकता था. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते कर्मचारियों ने दुकान से निकलकर अपनी जान बचा ली. वहीं पूरी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सीएफओ अनुराग सिंह ने बताया कि शोरूम में मेन गेट ही एकमात्र वेंटिलेशन था, इसलिए टीम को ऑपरेशन में काफी मेहनत करनी पड़ी. इसके साथ ही कई लापरवाहियां भी सामने आई हैं.