Sonbhadra News – पूर्व मध्य रेल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 31,575 करोड़ रूपए की आय के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधा और संरक्षा में वृद्धि का निर्णय लिया है। 2025 में 25 जोड़ी ट्रेनों का…

अनपरा,संवाददाता। वित्त वर्ष 2024-25 में 31,575 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय के साथ भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रही पूर्व मध्य रेल यात्री सुविधाओं में भी तेजी से कार्य कर रही है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि इन उपलब्धियों के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़ी सुविधाओं में और वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है । इसी कड़ी में संरक्षा में वृद्धि करते हुए वर्ष 2025 में पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ रेक के बदले अत्याधुनिक तकनीक एवं यात्री सुविधा से युक्त एलएचबी रेक से करने का निर्णय लिया गया है । इन ट्रेनों में सिंगरौली से चलने वाली 13349/50 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 11651/52 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस शामिल की गयी है। एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है । एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।