Sonbhadra News – अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज, पनकी और जवाहरपुर बिजलीघरों ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने लक्ष्यों से पीछे रहकर केवल 59.71 प्रतिशत पीएलएफ पर 38255 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। अनपरा बिजलीघर ने…

अनपरा,संवाददाता। सार्वजनिक क्षेत्र उत्पादन निगम के बिजलीघर वित्त वर्ष 2024-25 के अपने निधारित लक्ष्य से बुरी तरह पिछड़ गये है। 8455 मेगावाट क्षमता के अनपरा,ओबरा,पारीछा ,हरदुआगंज ,पनकी और जवाहरपुर बिजलीघरों ने पूरे साल में महज 59.71 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 38255 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की जो निर्धरित लक्ष्य 47175 मियू से 8919 मियू कम रही है। अनुरक्षण के कारण कई माह तक अनपरा की कई इकाइयां बंद होने से पहली बार अनपरा बिजलीघर ने महज 73.82 प्रतिशत पीएलएफ पर 17007 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो बीते साल से भी कम रहा। हरदुआगंज की फरफामेंस में काफी गिरवाट रही। बिजलीघर ने महज 49.01 प्रतिशत पीएलएफ पर 5430 मिसू पैदा की। ओबरा ने अलबत्ता थोड़ा बेहतर फरफारमेंस दिखाते हुए 54.84 प्रतिशत पीएलएफ पर 7975 मियू और पारीछा ने 67.49 प्रतिशत पीएलएफ पर 5439 मियू बिजली पैदा की जो बीते साल से बेहतर रही।