Last Updated:
Prayagraj Tourism: प्रयागराज में महाकुंभ के बाद भी अरैल का नव निर्मित शिवालय पार्क आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 14 करोड़ की लागत से बने इस पार्क में प्रमुख शिव मंदिरों की प्रतिकृतियां हैं. प्रवेश शुल्क ₹50 है.
Prayagraj Tourism
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में शिवालय पार्क आकर्षण का केंद्र बना.
- पार्क में प्रमुख शिव मंदिरों की प्रतिकृतियां हैं.
- प्रवेश शुल्क ₹50, रात 9 बजे तक खुला.
Prayagraj Tourism: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी प्रयागराज में बनाए गए नए पर्यटन केंद्रों पर लोगों का आना-जाना जारी है. बड़ी संख्या में लोग इन जगहों को देखने आ रहे हैं. प्रयागराज के अरैल में नव निर्मित शिवालय पार्क अपनी सुंदरता और स्थापत्य कला के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसी घाट पर मौजूद अन्य स्थानों को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे यह घाट प्रयागराज के प्रमुख केंद्रों में शामिल हो गया है.
भारत के नक्शे पर करें शिव दर्शन
प्रयागराज नगर निगम की ओर से महाकुंभ से पहले आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए एक विशेष योजना के तहत 14 करोड रुपए की लागत से अरल घाट पर 11 एकड़ में एक शिवा वाले पार्क का निर्माण करवाया गया जिसमें खास बतिया रही कि इसका निर्माण भारत के नक्शे पर हुआ और वही भारत में मौजूद प्रमुख शिव मंदिरों को उनको इस जगह पर स्थापित किया गया जो जिस हिस्से में मौजूद है. यह पार्क अपने आप में बहुत ही अनोखा है जिसके अंदर आने वाले तीर्थ यात्री तुलसी वन संजीवनी वन सहित बच्चों के लिए अलग-अलग जॉन का भी मजा ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें निर्माण में अधिकतर वेस्ट मटेरियल का प्रयोग किया गया है तो वही इस कंपनी का देखरेख निर्माण करने वाली कंपनी के पास अगले 3 साल तक रहने वाला है.
इतना है टिकट और टाइमिंग
इस शिवालय पार्क के अंदर भगवान शिव से संबंधित प्रमुख मंदिर जैसे सोमनाथ मंदिर, मलिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, बैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामनाथ स्वामी, नागेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ, त्रंबकेश्वर, केदारनाथ, बैजनाथ, पशुपतिनाथ, लिंगराज, वीरभद्र, और सोर मंदिर स्थापित किए गए हैं. इन मंदिरों को देश के विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न कोनों से यहां लाया गया है. यहां प्रवेश के लिए ₹50 का टिकट है और रात 9:00 बजे तक पार्क में कई गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है, जैसे बच्चों के लिए गेमिंग जोन और अंडर बोट राइडिंग.