Last Updated:
मौसम बदलने पर आंखों से आंसू आना एलर्जी, ड्राई आई सिंड्रोम, तापमान में बदलाव, संक्रमण और सर्दी-जुकाम के कारण हो सकता है.
Health, कई लोगों के बदलते मौसम के साथ आंखों से अपने आप आंसू आना एक आम समस्या है, मौसम चाहे सर्दी से गर्मी आ रही हो या गर्मी से सर्दी. ऐसा किसी भी मौसम में हो सकता है. तो इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. तो आइए कुछ सामान्य कारणों पर नज़र डालते हैं.
1. एलर्जी (Allergies)
मौसम बदलते वक्त हवा में परागकण (pollen), धूल, या फफूंद के कण बढ़ जाते हैं, जिससे आंखों में जलन, खुजली, और पानी आना शुरू हो जाता है. इसके अलावा ये एलर्जी “हाय फीवर” या “सीजनल एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस” कहलाती है.
2. ड्राई आई सिंड्रोम (Dry Eye Syndrome)
ठंडी या बहुत शुष्क हवा आंखों को सूखा बना सकती है. जिसके कारण शरीर आंखों को नमी देने के लिए अत्यधिक आंसू बनाता है, जिससे लगता है कि आंखों से अपने आप आंसू निकल रहे हैं.
3. तापमान में अचानक बदलाव
जब हम गर्म जगह से ठंडी जगह में आते हैं (जैसे एयर कंडीशनर से बाहर जाना), तो आंखों की सतह पर असर पड़ता है और रिफ्लेक्स टीयरिंग (reflex tearing) हो सकती है.
4. संक्रमण या इन्फेक्शन (Infection)
मौसम बदलते समय बैक्टीरिया या वायरस से आंखों में हल्का संक्रमण हो सकता है, जिससे आंसू और जलन होती है.
5. सर्दी-जुकाम या फ्लू
नाक और आंखों के बीच एक कनेक्शन होता है (nasolacrimal duct), और सर्दी के दौरान ये ब्लॉक या प्रभावित हो सकता है जिससे आंखों से पानी आ सकता है.