नूर अहमद और निकोलस पूरन
आईपीएल के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, टीमों के बीच तो आगे निकलने की होड़ लगी ही है। साथ ही ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी काफी रोचक हो रही है। आपको पता ही है कि जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप और जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे पर्पल कैप दी जाती है। हालांकि इस वक्त की अगर बात करें तो दोनों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप पर नहीं है। हालांकि टॉपर बनने के करीब जरूर है।
निकोलस पूरन के पास है इस वक्त ऑरेंज कैप
बात सबसे पहले ऑरेंज कैप की करते हैं। इसमें इस वक्त निकोलस पूरन सबसे आगे चल रहे हैं। निकोलस पूरन एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। वे अब तक तीन मैच खेलकर सबसे ज्यादा 189 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार अर्धशतक भी जमाया है। इस वक्त उनका फार्म जबरदस्त चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं, जो गुजरात टाइटंस के अहम सदस्य हैं। साई सुदर्शन ने भी अब तक तीन मैच खेले हैं और वे 186 रन बना चुके हैं। उन्होंने भी दो अर्धशतक लगाने का काम किया है।
श्रेयस अय्यर लिस्ट में चौथे नंबर पर, अभी तक एक भी बार नहीं हुए हैं आउट
गुजरात टाइटंस के जॉस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल के आईपीएल में तीन मैच खेलकर 166 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। उन्होंने दो मुकाबले खेलकर ही 149 रन बना दिए हैं और वे दोनों मैचों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। वे अभी तक एक भी मैच में आउट नहीं हुए हैं। वे एक बार तो नाबाद 97 रन भी बना चुके हैं, लेकिन शतक पूरा करने से चूक गए थे। अब देखना होगा कि तीसरे मैच में वे कैसी बल्लेबाजी करते हैं।
पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा, वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर
अब अगर पर्पल कैप की बात की जाए, जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है तो उसमें अभी सीएसके के नूर अहमद पहले नंबर पर चल रहे हैं। नूर अहमद ने तीन मैच खेलकर 9 विकेट चटका दिए हैं। एक बार तो वे चार विकेट एक ही मैच में लेने में सफल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैच खेलकर 8 विकेट लिए हैं। एक बार वे पांच विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती इस लिस्ट में नंबर तीन पर हैं। उन्होंने चार मैच खेलकर 6 विकेट अभी तक ले लिए हैं। अभी तो टीमों ने दो से चार ही मैच खेले हैं। आने वाले दिनों में जब मैचों की संख्या और बढ़ेगी तो इस लिस्ट में भी बदलाव नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
मिचेल मार्श की खुल गई किस्मत, फ्रेंचाइजी ने कॉन्ट्रैक्ट को इतने सालों के लिए बढ़ा दिया