Last Updated:
Barabanki Latest News : बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपती ने खुशी-खुशी फ्लाइट का टिकट बुक कराया. 5 अप्रैल को दंपती को सऊदी अरब जाना था. इसी बीच पुलिस दंपती के घर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों ने उनका…और पढ़ें
UP Latest News : पुलिस ने मजार से चोरी हुए 5 माह के बच्चे को महज 3 घंटे में बरामद कर लिया, सऊदी अरब जाने वाले दंपती गिरफ्तार…
बाराबंकी. बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मजार से चोरी हुए 5 माह के बच्चे को महज 3 घंटे में बरामद कर लिया. घटना 31 मार्च और 1 अप्रैल की मध्यरात्रि करीब साढ़े तीन बजे रात की है. गोंडा के करनैलगंज की एक महिला ने पीआरबी और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि एक महिला उसके 5 माह के बच्चे को देवा मजार से चुरा ले गई है. देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मजार के सीसीटीवी फुटेज और आसपास की दुकानों की जांच की गई. पुलिस ने देवा नहर पुलिया के पास से आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान हसबुन शेख और उसके पति अकबर अली के रूप में हुई.
आरोपी दंपती बिहार के गोपालगंज जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुचका गांव के रहने वाले हैं. जांच में पता चला कि हसबुन अकबर की दूसरी पत्नी है. पुलिस ने आरोपी से दो अलग-अलग नाम के पासपोर्ट बरामद किए हैं. एक पासपोर्ट से वह पहले ही विदेश जा चुका था और दूसरे पासपोर्ट से 5 अप्रैल को सऊदी अरब जाने की योजना थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों को चोरी के बाद महंगे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे. फिलहाल उनके और भी आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. इस बच्चा चोरी के पीछे कौन सा नेटवर्क है और किन-किन लोगों का हाथ है, इस्की जांच की जा रही है.
सुबह-सुबह थाने पहुंच गई नई नवेली दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’, खुलासे से पुलिस हैरान
पीड़िता ने बताया, ‘मैं अपने मासूम बेटे और पति के साथ मजार पर मन्नत पूरी होने पर गई थी. वहीं पर मेरी मुलाकात हसबुन शेख से हुई. उसने अपनी मीठी-मीठी बातों से मेरा दिल जीत लिया. मुझसे बोली कि वह मेरी बड़ी बहन जैसी है. वह हमारे साथ रही. हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई. रात में जब मैं सो गई तो हसबुन मेरे बच्चों को चुरा ले गई. जब मेरी नींद खुली तो बच्चा मेरे पास नहीं था. पुलिस ने हमारी बहुत मदद की. अगर पुलिस मदद करती तो न जाने क्या होगा. मासूम बेटा मेरे हाथ से चला जाता.’