Last Updated:
‘सरदार उधम’ और ‘ट्रिपलिंग’ में शानदार काम कर मशहूर हुए अभिनेता अमूल पाराशर विदेशी ट्रिप में घायल हो गए हैं. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ‘सरदार उधम’ और ‘ट्रिपलिंग’ में शानदार काम कर मशहूर हुए अमूल
- हाल ही में अभिनेता थाइलैंड में दोस्तों संग वेकेशन पर गए थे
- इसी यात्रा में वे घायल हो गए हैं
मुंबई: बेहतरीन वेब सीरीज के जरिए फेम पाने वाले अभिनेता अमोल पाराशर घायल हो गए हैं. थाईलैंड यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में वह घायल हो गए और उनके पैर में चोट लग गई है. अभिनेता ने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया कि वो अब ठीक हो रहे हैं. ‘सरदार उधम’ और ‘ट्रिपलिंग’ में शानदार काम कर मशहूर हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें पैर में चोट कैसे लगी.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना एक पगडंडी पर चलते समय हुई, जहां संतुलन बिगड़ गया और उनका पैर खुरदरी सतह से चोटिल हो गया था. इसके बाद उनके पैर में घाव हो गया, जिसके कारण उन्हें तुरंत लोकल क्लीनिक में जाना पड़ा, जहां उनका इलाज किया गया. अमोल ने इस घटना पर कहा, ‘यह सही तो नहीं था, मगर काम की वजह से मुझे इसका सामना करना पड़ा. इतना ही कह सकता हूं कि मैं थोड़ा ज्यादा ही रोमांच में आ गया था. मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं थी.’ अभिनेता थाई विजिट की कुछ पिक्चर्स और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने अपने एडवेंचर की झलकियां भी दिखलाई हैं. अभिनेता ने यहां पर पैराग्लाडिंग की और दोस्तों संग रंगीन मौसम का लुत्फ उठाया, जिसे आप उनके इंस्टा पोस्ट में देख सकते हैं.