Sonbhadra News – कृष्णशिला परियोजना के संस्कार भवन में आयोजित सातवें एन.सी.एल. अंतर्क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल, परासी ककरी परियोजना ओवर ऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता में भजन गायन,…
अनपरा,संवाददाता। कृष्णशिला परियोजना के संस्कार भवन में आयोजित सातवें एन.सी.एल.अंतर्क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल,परासी ककरी परियोजना ओवर ऑल चैंपियन बना है। प्रतियोगिता में विद्यालयी बच्चों के लिए भजन गायन,हारमोनियम एकल वादन, तबला वादन,लोकगीत गायन,एकल शास्त्रीय नृत्य, की-बोर्ड एकल वादन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में तृप्ति मालवीय भजन गायन में प्रथम , ओम अग्रवाल हारमोनियम सोलो वादन में प्रथम ,लाइट सांग में प्रद्युम्न तिवारी प्रथम, तबला एकल वादन में गौरव कुमार ने द्वितीय, लोकगीत गायन में श्रेया साहू द्वितीय, क्लासिकल सोलो डांस द्वितीय,की-बोर्ड एकल वादन में क्रांति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की इस विशिष्ट उपलब्धि पर ककरी परियोजना के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार जाना ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सहित पूरी टीम को बधाई दी। प्राचार्य श्रीमती रचना दुबे ने एन सी एल प्रबंधन,ककरी परियोजना प्रबंधन व आायोजक कृष्णशिला का आभार व्यक्त किया। संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्रा व विद्यालय की शिक्षिकाएँ मंजू पांडेय,सीमा कुमारी और नमिता यादव ने विशेष सहयोग रहा।