Sonbhadra News – एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में पैरा मेडिकल नर्सिंग स्टाफ की आउटसोर्सिंग भर्ती पर श्रमिक यूनियनों ने विरोध जताया। एटक, सीटू, बीएमएस, एचएमएस और इंटक के संयुक्त मोर्चे ने एनएससी गेट पर बैठक कर…
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में पैरा मेडिकल नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मियों की आउस सोर्सिंग से भर्ती करने पर श्रमिक यूनियने भड़क गयी है। मंगलवार को पांचों प्रमुख यूनियनों एटक,सीटू,बीएमएस,एचएमएस और इंटक के संयुक्त् मोर्चा के बैनर तले कोयला कामगारों ने एनएससी गेट पर बैठक कर अपना विरोध जताया। गेट मीटिंग में जेसीसी सदस्य एटक अजय कुमार,महामंत्री ,आरसीएसएस इंटक के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह महामंत्री लालपुष्प राज सिंह,बीएमएस के अध्यक्ष राजेश पटेल महामंत्री एसडी पटेल मप्र,महामंत्री बीना मनोज कुमार सिंह,एचएमएस के अध्यक्ष बीन एन सिंह महामंत्री अशोक पाण्डेय और सीटू के महामंत्री पीएस पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष एसके चौबे ने सम्बोधित किया। कर्मचारियों की पदोन्नति में की जार ही भारी अनियमितताओं और पैरामेडिकल व नान पैरामेडिकल कर्मचारियों की भरती न किये जाने समेत आउटसोर्सिंग प्रक्रिया को लेकर जमकर आक्रोश जताया। बुधवार 16 अप्रैल से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी प्रबन्धन को दी जिसमे पहले बीस अप्रैल तक जनजागरण नारेबाजी,21 अप्रैल को एनसीएल मुख्यालय पर विरोध सभा,25 को प्रचार वाहन से जागरण पोस्टर बैनर वितरण26 अप्रैल को मशाल जुलूस और 28 को कोयला डिस्पैच बंद करने की चेतावनी दे दी गयी है।