Sonbhadra News – घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में सरहंगों ने दरवाजे पर

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में सरहंगों ने दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सरहंगों ने अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवटा निवासी विजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवब्रत लाल विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 31 मार्च को समय लगभग 9.30 बजे रात की घटना है। उसके घर के दरवाजे पर विपक्षी अमित कुमार पांडेय पुत्र गोपाल दास निवासी नरोत्तमपुर थाना पन्नूगंज व प्रशान्त कुमार दुबे पुत्र लक्ष्मण कुमार दुबे निवासी लक्ष्मनपुर थाना घोरावल आदि आकर गाली देते हुए उसके दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए। वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले से जुड़े आरोपितों अमित कुमार पांडेय तथा प्रशांत कुमार दुबे के विरुद्ध धारा 351 (2), 352, 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।