Last Updated:
Waqf Board Bill: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुसलमानों के आदर्श मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद और अशफाक उल्लाह खान होंगे. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमें तय करना होगा कि ये देश बदल रहा …और पढ़ें
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर बोले रविशंकर प्रसाद.
हाइलाइट्स
- वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा.
- भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने लिया हिस्सा.
- शाह बानो को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेरा.
पटनाः लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सदन में वक्फ बिल पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने चर्चा हिस्सा लिया. गौरव गोगोई के बाद पाटलीपुत्र से सांसद रविशंकर प्रसाद ने हिस्सा लिया. रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, पासमांदा मुसलमान, शाह बोना, अशफाक उल्लाह खान, सानिया मिर्जा का जिक्र किया. रविशंकर प्रसाद ने उन सभी आरोपों को खारिज किया कि बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जब मोहम्मद शमी फास्ट बॉलिंग करके आउट करते हैं तो पूरा देश ताली बजाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा टेनिस में भारत का नाम ऊंचा करती हैं तो हम सभी खुश होते हैं.
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुसलमानों के आदर्श मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद और अशफाक उल्लाह खान होंगे. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमें तय करना होगा कि ये देश बदल रहा है. कांग्रेस कहां थी कहां चली गाई देख लीजिए अखिलेश जी.’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं है, वक्फ की प्रॉपर्टी हम नहीं लूटने देंगे. वक्फ बिल किसी भी धर्म के खिलाप नहीं है. 8 लाख वक्फ प्रॉपर्टी है और इसमें से कितनी जमीन पर जनहित के काम हुए? वोटों की राजनीति में कांग्रेस की मजबूरी है इसका विरोध करना. वोटों की सौदागरी अब नहीं चलेगी. मुसलमान का आदर्श वोटों की सौदागरी करने वाले नहीं, सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी हैं. राजीव गांधी को एक बार 400 सीटें मिलीं और शाहबानों प्रकरण ने कांग्रेस को कहां पहुंचा दिया. पहले भी बदलाव आए हैं.’
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस प्रदेश से आता हूं, वहां बहुत सारे पिछड़े मुसलमान हैं. उनको वक्फ के मैनेजमेंट में अवसर नहीं मिलता. यदि इस बिल में ये प्रावधान किया जा रहा है तो परेशानी क्यों हैं इनको.