Last Updated:
भारत सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इसे तुरंत अपडेट करें, वरना आपकी निजी जानकारियां जोखिम में आ सकती हैं. ये समस्या, क्रोम के कुछ खास वर्जन को यूज करने वालों को …और पढ़ें
क्रोम यूजर्स तुरंत अपडेट करें.
हाइलाइट्स
- भारत सरकार ने क्रोम यूजर्स को हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की.
- तुरंत क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी गई.
- सुरक्षा खामियों से डेटा चोरी और सिस्टम हैक का खतरा.
नई दिल्ली. अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है. दरअसल ब्राउजर में गंभीर सुरक्षा खामियों पाई गई हैं, जिसे लेकर CERT-In ने चेतावनी जारी की है. इन खामियों को हाई-रिस्क बताया गया है. इसके जरिये हैकर्स, यूजर्स के सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं और संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं. साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, अगर आप क्रोम का यूज करते हैं, तो सुरक्षित रहने के लिए अपने ब्राउजर को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें.
साइबर सुरक्षा टीम ने कहा कि Google Chrome में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जो Custom Tabs, Intents, Extensions, Navigations, Autofill और Downloads में अनुचित कार्यान्वयन के कारण हैं. कोई भी रीमोट हमलावर इन कमजोरियों का फायदा उठाकर किसी पीड़ित को खासतौर से तैयार की गई वेब पेज पर जाने के लिए मना सकता है. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स लक्षित सिस्टम पर मनमाना कोड भी चला सकते हैं.
किस पर सबसे ज्यादा खतरा
यह चेतावनी उन सभी लोगों के लिए है जो कंप्यूटर पर Google Chrome का उपयोग करते हैं, चाहे वे घर पर हों या ऑफिस में. सुरक्षा संबंधी समस्याओं के कारण हैकर्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं या आपके कंप्यूटर को क्रैश कर सकते हैं. सुरक्षित रहने के लिए, Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
गूगल क्रोम ब्राउजर को कैसे अपडेट करें
CERT-In के अनुसार, टेक्नोलॉजी कंपनी ने क्रोम ब्राउजर में सुरक्षा समस्याओं को ठीक करने के लिए अपडेट जारी किए हैं.
– अपने लैपटॉप पर क्रोम खोलें.
– स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
– “Help” पर जाएं, फिर “About Google Chrome” पर क्लिक करें.
– क्रोम स्वचालित रूप से अपडेट के लिए चेक करेगा और अगर कोई अपडेट उपलब्ध है तो डाउनलोड शुरू कर देगा.
– अपडेट के बाद, ब्राउजर को दोबारा शुरू करने के लिए “Relaunch” पर क्लिक करें.
– एक बार क्रोम दोबारा शुरू हो जाए तो ये लेटेस्ट सेक्योरिटी सुधारों के साथ अपडेट हो जाएगा.