Last Updated:
Bareilly UP News: बरेली में भाजपा नेता अजय गुप्ता की स्कूटी सवार आरपीएफ सिपाही मनवीर चौधरी ने सरेआम पिटाई की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. राहगीरों …और पढ़ें
Bareilly News: बीजेपी नेता की बीच सड़क जमकर पिटाई
हाइलाइट्स
- बरेली में भाजपा नेता अजय गुप्ता की सरेआम पिटाई हुई.
- आरोपी आरपीएफ सिपाही मनवीर चौधरी की तलाश जारी.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. बरेली में भाजपा नेता की पिटाई का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता को स्कूटी सवार को साइड न देना भारी पड़ गया. स्कूटी सवार दबंग आरपीएफ सिपाही ने कार सवार भाजपा नेता को रोककर कार से बाहर खींच लिया और बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह भाजपा नेता को बचाया. पिटाई के बाद भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वी/ओ – यह घटना थाना इज्जत नगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि बीती रात भाजपा नेता अजय गुप्ता अपनी दुकान बंद कर कार से घर जा रहे थे. अजय गुप्ता भाजपा महानगर के मंडल अध्यक्ष भी हैं और उनकी कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था. अजय गुप्ता की कार के पीछे एक स्कूटी सवार चल रहा था जो साइड लेने के लिए हॉर्न बजा रहा था. लेकिन अजय गुप्ता उसे समझ नहीं पाए. इसके बाद स्कूटी सवार ने मौका पाकर कार को ओवरटेक किया और कार को रोक लिया. जैसे ही कार रुकी, स्कूटी सवार ने अजय गुप्ता को कार से बाहर खींच लिया और सरेआम सड़क पर जमकर पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार आरपीएफ का सिपाही मनवीर चौधरी है. पिटाई के दौरान सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह अजय गुप्ता को बचाया. पुलिस ने अजय गुप्ता की शिकायत पर आरोपी मनवीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. अब देखना यह है कि बरेली पुलिस इस दबंग सिपाही को गिरफ्तार करती है या उसे अभयदान देती है.