Sonbhadra News – शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र कें एनसीएल बीना परियोजना में फोरमैन पद पर

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र कें एनसीएल बीना परियोजना में फोरमैन पद पर तैनात वाईके तिवारी से शेयर मार्केट इन्वेस्ट (शेरखान एप) कें नाम पर 2 करोड़ 27 लाख फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। साइबर क्राइम प्रभारी ने पीड़ित के तहरीर पर आईटी एक्ट 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
साइबर क्राइम प्रभारी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित वाईके तिवारी ने बताया कि बीते जनवरी 2025 में इनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए मैसेज आया था। शेरखान एप के जरिए 250 रुपये का रजिस्ट्रेशन भी कराया था। फ्रॉड कंपनी द्वारा वाईके तिवारी को पहले प्रॉफिट 700 रुपये, दूसरा 1400, तीसरा 25-25 हजार कें दो अमाउंट प्रॉफिट मिले। पीड़ित ने विश्वास में आकर हजारों लाखों रुपए कथित शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लगा। जब धन निकासी की बारी आई तो कंपनी वाले ने नियम कानून का हवाला देकर चार राउंड खेलने को कहा। जब पीड़ित द्वारा धन निकासी की जिद्द पर अड़ा तो कंपनी वाले ने जीएसटी, इनकम टैक्स, 10 प्रतिशत कंपनी को देय आदि का हवाला दिया। बताया की फ्रॉड कंपनी द्वारा गलत लिंक भेजा था, जिस पर पीड़ित द्वारा नात रिश्तेदारों से पैसा लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया था। फ्रॉड कंपनी द्वारा पीड़ित को विश्वास जताकर झांसे में 3 महीने तक लाखों करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कराकर 2 करोड़ 27 लाख रुपये फ्रॉड किया। प्रलोभन व लालच के चक्कर में पीड़ित ने फ्रॉड कंपनी के झांसे में आकर यह बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।