Last Updated:
Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी करना कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भारी पड़ गया है. इस बीच कुणाल कामरा ने एक बैंकर से माफी मांगी है, जो उनके शो में शामिल हुआ था. कॉमेडिय…और पढ़ें
चर्चा में आया कुणाल कामरा का नया पोस्ट.
हाइलाइट्स
- कुणाल कामरा ने अपने शो में शामिल हुए बैंकर से माफी मांगी.
- बैंकर के लिए वेकेशन बुक करने का ऑफर दिया.
- कुणाल कामरा को पुलिस ने तीसरी बार भेजा समन.
नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने की वजह से कानूनी पचड़े में फंस हुए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें भी दर्ज हुई हैं. इस बीच कुणाल कामरा ने बुधवार को अपने विवादित शो में शामिल होने वाले एक फैन से माफी मांगी, क्योंकि उसे पुलिस नोटिस का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने बताया कि मुंबई में कुणाल कामरा के शो में शामिल हुए एक बैंकर को गवाह के रूप में बुलाया गया था, जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित टिप्पणियों के लिए कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
कॉमेडियन को अपने हालिया स्टैंड-अप शो ‘नया भारत’ में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित टिप्पणियों के लिए कई एफआईआर का सामना करना पड़ रहा है. कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि शो में शामिल होने की वजह से नवी मुंबई के एक बैंकर को पुलिस से नोटिस मिलने के बाद अपने ट्रिप को छोटा करना पड़ा.
कुणाल कामरा ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
कुणाल कामरा ने लिखा, ‘मेरे शो में शामिल होने की वजह से आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए मुझे बहुत खेद है. प्लीज मुझे ईमेल करें, ताकि मैं भारत में आपकी पसंद की किसी भी जगह पर आपके लिए अगला वेकेशन शेड्यूल कर सकूं’.

(फोटो साभार:X@kunalkamra88)
विवादित कॉमेंट के लिए नहीं मांगी माफी
मंगलवार को पुलिस ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि शो में शामिल दर्शकों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. 36 साल के कुमाल कामरा ने अपने 45 मिनट से अधिक के वीडियो के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उनके वीडियो को यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
कुणाल कामरा को 3 भार भेजा गया समन
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन को तीसरी बार समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 5 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है. यह समन मंगलवार को जारी किया गया और कुणाल कामरा को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया, जहां पिछले महीने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इससे पहले पुलिस ने उन्हें 2 बार समन भेजा था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए.