मथुरा: वृंदावन एक ऐसा स्थान है, जहां अमीर-गरीब सबके लिए रहने खाने की व्यवस्था हो जाती है. अगर कोई व्यक्ति यहां पैसे देकर रहना खाना चाहता है, तो वह व्यवस्था भी वृंदावन में आपको हो जाएगी. अगर आपके पास रहने खाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो यहां के साधू संत आपको रहना और खाना निःशुल्क उपलब्ध करा देंगे, लेकिन इन साधु संतों की अब गले की हड्डी एक महिला गैंग बनी हुई है. यहां किस तरह से महिला गैंग संतों को प्रताड़ित कर वसूली कर रही हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
वृंदावन में निःशुल्क कमरे देने वाले सावधान
वृंदावन में अगर आप नि:शुल्क कमरा या खाना उपलब्ध कराते हैं, तो पहले यह खबर आप पढ़ लें. यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कहीं आप भी इस महिला गैंग का शिकार तो नहीं हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित गोरे दाऊजी मंदिर से सामने आया है. यहां आश्रम में कुछ दिन पूर्व रहने आई एक महिला आई थी. वह अपने आप को अभागी बताते हुए आश्रम में कमरा ली थी.
मां-बेटी की हरकतों से सभी परेशान
फिर धीरे-धीरे समय बीतता चला जाता है. इसके बाद महिला ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. जिस संत ने तरस खाकर इस महिला और उसकी बेटी को आश्रम में रखा था. अब यह महिला और उसकी बेटी संत पर गंदे-गंदे आरोप लगा रही है. साथ ही आश्रम के महंत को जान से मारने की धमकी इन दोनों मां-बेटी पर आरोप लगे हैं. महंत इन दोनों मां-बेटी की हरकतों से परेशान हैं.
साध्वी से मारपीट को उतारू हैं मां-बेटी
पीड़ित महंत लगातार प्रशासन से उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे हैं. इस महिला गैंग की सदस्य आश्रम में रहने वाली एक साध्वी से मारपीट करती है. साथ ही यहां रहने वाले सभी संत महात्माओं को गंदी-गंदी गालियां देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह महिलाएं इस साध्वी को जान से मारने पर उतारू है.
बता दें कि दोनों ही मां-बेटियां यहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर साधु संतों को धमकाती हैं. गोरे दाऊजी मंदिर के महंत प्रहलाद दास महाराज ने जब इन दोनों को आश्रम से निकलने के लिए कहा तो उन्होंने महंत को ही उल्टा लपेट लिया और महंत को धमकियां देने लगीं. इसके बाद यहां के साधु-संत प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
वृंदावन में महिलाओं का गैंग सक्रिय
महिला गैंग की सदस्यों से महंत परेशान हैं. संत प्रहलाद दास डिप्रेशन में हैं. लोकल 18 की टीम ने जब गोरे दाऊजी मंदिर के बड़े महंत प्रहलाद दास महाराज से बात की तो उन्होंने बताया कि इन महिलाओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह महिलाएं कुछ दिन के लिए रहने के लिए आई थी. महिला संगीता और उसकी बेटी लक्ष्मी रोते हुए आश्रम में रहने की मांग कर रही थी. दोनों मां-बेटी रहने के रोते हुए बिलख रही थी.
साधु-संतो को धमकी दे रही हैं मां-बेटी
इसके बाद तरस खाकर आश्रम में रहने के लिए उन्होंने नि:शुल्क इन्हें कमरा दे दिए. खाना भी आश्रम की तरफ से मिलने लगा. समय निकलता गया. अब हम इन दोनों मां-बेटी से जब यहां से जाने की बात कह रहे हैं, तो यह दोनों उन्हें धमकियां देती हैं. जान से मारने की धमकी के साथ-साथ उन पर उल्टे सीधे आरोप लगाने की भी धमकियां दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आश्रम में सभी लोगों का जीना हराम हो गया है.
महंत को रेप में फंसाने की धमकी
महंत प्रहलाद दास ने बताया कि यह अवैध वसूली कर रही हैं. कहती हैं कि अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो हम तुम्हें रेप के आरोप में फंसा देंगे. तुम्हारी इस आश्रम की जमीन को हड़प लेंगे. महिला गैंग की सदस्य संगीता और उसकी बेटी लक्ष्मी पर यह भी आरोप लगे हैं कि मंदिर के दूसरे महंत गोविंद दास महाराज को भी धमकियां दी जा रही हैं.
मोटी रकम वसलूता चाहती है महिला गैंग की सदस्य
बता दें कि कि वृंदावन में लगातार महिलाओं के गैंग सक्रिय होते जा रहे हैं. यह महिलाएं पहले यहां रहने के लिए कमरा तलासती हैं. उसके बाद घात लगाकर अपने शिकार पर अटैक करती हैं. इस गैंग कीक महिलाएं तरह-तरह की आरोप लगाकर आश्रम और गेस्ट हाउस संचालकों से मोटी रकम ऐंठ लेती हैं. साथ ही आश्रम को हड़पने की फिराक में रहती हैं. वहीं, इन दोनों महिलाओं के आतंक से सभी साधु संत और सांध्वी भी परेशान हैं. यह किसी भी साधु संत और साध्वी को अपना शिकार बनाकर उसके साथ मारपीट करती हैं. अपनी दबंगई दिखाते हुए रंगदारी मांगने की फिराक में रहती हैं.