Sonbhadra News – बभनी के घघरी जंगल में रविवार को आग लग गई थी। वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से छोटे पौधे नष्ट हो गए। वन दरोगा ने बताया कि संभवतः महुआ चुनने वालों ने आग लगाई होगी,…

बभनी। स्थानीय वन क्षेत्र के घघरी जंगल में रविवार को आग लग गई थी। जिसे वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद काबू पाया गया।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल में आग लगी है। वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची और तीन घंटे मशक्कत करने के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक जंगल मे उस जगह छोटे-छोटे पौधे नष्ट हो चुके थे। वन में लगी आग जब घघरी गांव की सीमा पर खेतों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीण वन से लगे खेतों को बचाने में लग गये। इसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाने में लगे गईं। वन विभाग के वन दरोगा राम गोपाल दुबे ने बताया कि सम्भवत: महुआ चुनने वालों के द्वारा जंगल मे आग लगाई गई होगी। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग प्रतिदिन जंगल में आग लगने के बारे में सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि जंगलों में आग लगने की घटना के मद्देनजर फायर वाचरो को मुस्तैद कर दिया गया है। जो आग को बुझाने के साथ -साथ इसकी सूचना भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी ।