Sonbhadra News – कार्य में लापरवाही बरतने पर गुरमा चौकी इंचार्ज निलंबित सोनभद्र ….. कार्य में लापरवाही बरतने पर गुरमा चौकी इंचार्ज निलंबित – अवैध परिवहन व ओवर

सोनभद्र, संवाददाता। अवैध खनन व परिवहन और ओवर लोड बालू गिट्टी लदे ट्रकों के खिलाफ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर गुरमा चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र द्विवेदी को एसपी ने निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ नगर को सौंपी गई है।
जिले में बड़े पैमाने पर ट्रकों से बालू व गिट्टी का परिवहन किया जाता है। लेकिन पासरों के लोकेशन के आधार पर कई ट्रकें बिना प्रपत्र व अवैध तरीके से पार होती हैं। ऐसे वाहनोंं के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जाती है। पकड़े जाने पर वाहनों का चालान करने के साथ ही सीज करने की भी कार्रवाई की जाती है। लेकिन गुरमा चौकी इंचार्ज अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बालू व गिट्टी लदे ओवरलोड एवं बिना प्रपत्र के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इसकी शिकायत के बाद एसपी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी डा.अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में गुरमा चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। उनकी तरफ से वाहनोंं के खिलाफ निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ सीटी डा. चारू द्विवेदी को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।