Last Updated:
एक्टिंग की दुनिया में आना और अपनी जड़े जमाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. खासतौर पर जब इंडस्ट्री में कोई अपने खुद के टैलेंट के दम पर आया हो तो इस तरह के एक्टर बड़े स्टार के लिए कई बार मुसीबत बन जाते हैं. एक …और पढ़ें
मंदाकिनी संग इसकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.
हाइलाइट्स
- हेमंत बिर्जे ने 1985 में ‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ से धमाकेदार डेब्यू किया.
- धर्मेंद्र और गोविंदा का स्टारडम हेमंत की एंट्री से हिल गया था.
- हेमंत ने ‘आग और शोले’ में मंदाकिनी के साथ काम किया.
नई दिल्ली. 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स ने एंट्री की थी. कुछ तो इस वक्त मेकर्स की पहली पसंद बने हुए थे. इस दौर में जो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनते थीं उनमें इनका होना तय होता था. लेकिन एक ऐसे नए नवेले कलाकार ने भी 80 के दशक में एंट्री ली थी, जिसने एंट्री करते ही कई सुपरस्टार का स्टारडम हिलाकर रख दिया था.
धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे स्टार करियर की शुरुआत से ही इंडस्ट्री में धाक जमाए हुए हैं. खासतौर पर गोविंदा ने तो एक समय ऐसा जीया है जब इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती थीं. उनके सामने कोई बड़ी फिल्म किसी और एक्टर को नहीं मिल सकती थी. लेकिन इस नए नवेले एक्टर की वजह से गोविंदा को भी करियर पर खतरा मंडराता नजर आने लगा था.
सलमान खान भी थे इनकी बॉडी के फैन
जिस हैंडसम हंस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं 80 के दशक के स्टाइलिश एक्टर हेमंत बिर्जे हैं. जिस दौर में वह बॉडी बनाकर इडंस्ट्री में आए थे, उस वक्त बॉलीवुड में बॉडी बनाने का उतना चलन नहीं था. हीरो एक्टिंग करता था, गाने गाता था और रोमांस करता था. लेकिन हीरो बनने के लिए उस वक्त 6 पैक्स एब्स की जरूरत नहीं होती थी. हेमंत ने बॉलीवुड में ‘टार्जन’ बनकर ऐसी एंट्री की सलमान खान भी उन्हें घंटों देखते रहते थे. संजय दत्त, सलमान खान जैसे एक्टर तो हेमंत को देखने सेट पर आते थे. हेमंत ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था.
हिला दिया था धर्मेंद्र का स्टारडम
साल 1985 में फिल्म ‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ में हेमंत ने टार्जन की भूमिका निभाकर सभी को हैरान कर दिया था. हेमंत ने ‘कौन करे कुर्बानी’ में भी काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और गोविंदा दोनों ने काम किया था. एक्टर ने बताया था कि धर्मेंद्र ने जब उन्हें देखा तो निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी को कहा था कि ये केड़ा हीरो ले आया…’ इसकी हाइट भी है, इसकी पर्सनेलिटी भी इसके साथ शूट नहीं करूंगा. इसे फिल्म से निकालों तब काम करूंगा. बाद में डायरेक्टर के समझाने पर उन्होंने मेरे साथ काम किया था.
बता दें कि हेमंत बिर्जे ने मंदाकिनी के साथ फिल्म ‘आग और शोले’ में काम किया था. साल 1986 में आई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन ‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ की सफलता के बाद, हेमंत ने ‘तहखाना’ (1986), ‘वीराना’ (1988), ‘कमांडो’ (1988), और ‘लश्कर’ (1989) जैसी फिल्मों में काम किया. हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया.