Last Updated:
Chaitra Navratri 2025: सहारनपुर की मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला में नवरात्रि पर पंचगव्य से धूपबत्ती बनाई जा रही है, जो ऑनलाइन भी बिक रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी प्रशंसा की है.
Chaitra Navratri 2025
हाइलाइट्स
- सहारनपुर गौशाला में पंचगव्य से धूपबत्ती बनाई जा रही है.
- नवरात्रि में धूपबत्ती की मांग बढ़ी, ऑनलाइन भी बिक रही है.
- मुख्यमंत्री योगी ने गौशाला के उत्पादों की प्रशंसा की.
Chaitra Navratri 2025: सहारनपुर में उत्तर प्रदेश की एक प्रमुख आत्मनिर्भर गौशाला है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा मानी जाती है. मुख्यमंत्री यहां आकर इसका दौरा कर चुके हैं और यहां बनने वाले प्रोडक्ट्स की प्रशंसा भी की है. इस गौशाला में गायों के गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं जो देशभर में बेचे जाते हैं. इस नवरात्रि के मौके पर गौशाला में पंचगव्य से मां दुर्गा की आरती के लिए धूपबत्ती बनाई जा रही है, जो ऑनलाइन भी काफी बिक रही है. अमेजॉन पर असम और तेलंगाना से भी इसके ऑर्डर आ रहे हैं. गौशाला का संचालन सहारनपुर नगर निगम द्वारा किया जाता है और इसमें लगभग 582 गोवंश संरक्षित हैं. इनके गोबर और गोमूत्र से कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं जो देशभर में बेचे जाते हैं. नवरात्रि में पंचगव्य से बनी धूपबत्ती की मांग बढ़ गई है, और निगम अपने विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर इन्हें बेच रहा है. सहारनपुर की यह गौशाला प्रदेश की एकमात्र ऐसी गौशाला है जो अपने उत्पादों से अपना खर्च चलाती है. मंत्री और नेता भी यहां आकर इसके उत्पादों की प्रशंसा करते हैं.
नवरात्र में बढ़ी सहारनपुर की इस गौशाला में तैयार धूपबत्ती की डिमांड
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ संदीप मिश्रा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला गांव सावलपुर नवादा में स्थित है और इस गौशाला में इस समय 582 गोवंश संरक्षित हैं. हाल ही में रविवार से नवरात्रों की शुरुआत हुई है, इसलिए पंचगव्य से धूपबत्ती का निर्माण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले धूपबत्ती का स्टॉल भी लगाया गया था, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला है. धूपबत्ती बनाने के लिए पंचगव्य में गाय का दूध, गोमूत्र, गोबर का अर्क, गूगल, लोबान, गुलाबजल आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. निगम ने लगभग 100 डब्बे बेच दिए हैं और लगातार डिमांड आ रही है. धूपबत्ती ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध है. अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर यह देशभर में घर बैठे उपलब्ध है. हाल ही में असम और तेलंगाना से भी कुछ ऑर्डर आए हैं. एक बॉक्स की कीमत 50 रुपये रखी गई है, जिसमें 20 से 25 धूपबत्तियां हैं.