छोटी बच्ची भरतनाट्यम करती हुई
सोशल मीडिया पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति देती नजर आ रही है। उसकी नन्ही उंगलियों की मुद्राएं, पैरों की थाप और चेहरे के भाव देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। यह वीडियो न सिर्फ कला की सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
वीडियो में क्या है खास?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चार-पांच साल की छोटी बच्ची पारंपरिक भरतनाट्यम पोशाक में नृत्य करती दिखाई दे रही है। उसने लाल, नीला और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी है, गले में माला और माथे पर बिंदी लगाई है और एक शास्त्रीय संगीत की धुन पर वह अपने हाथों से सुंदर मुद्राएं बनाती और पैरों से ताल मिलाती नजर आ रही है। उसकी हर डांस मूव्स में भरतनाट्यम की बारीकियां साफ झलकती दिख रही हैं। उसका आत्मविश्वास और समर्पण देखकर यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वह इतनी छोटी उम्र में इतनी कुशलता से नृत्य कर सकती है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हुआ, लोग इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाएं और कुछ ही घंटों में इसने लाखों व्यूज बटोर लिए और लोग इस नन्ही नृत्यांगना की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, “इस उम्र में इतनी परफेक्शन! यह बच्ची तो जन्मजात कलाकार है।” दूसरे ने कमेंट किया, “भरतनाट्यम की आत्मा को इस छोटी सी बच्ची ने जीवंत कर दिया। देखकर मन खुश हो गया।” कई लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति की जीवंतता का प्रतीक बताया और इस बात की सराहना की कि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें:
शख्स ने चलती ट्रेन से लड़के को बाहर फेंका, वायरल Video में दिखा खौफनाक नजारा