Sonbhadra News – अप्रैल माह में तेज गर्मी के बीच यूपी में बिजली की सरप्लस उपलब्धता से राहत मिलेगी। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने 390 मिलियन यूनिट बिजली की रोजाना उपलब्धता और 380 मिलियन यूनिट की औसत खपत की संभावना…

अनपरा,संवाददाता। आगामी अप्रैल माह की तेज गर्मी में प्रदेश में बिजली की सरप्लस मौजूदगी राहत भरपूर राहत देगी। कम से कम यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने तो यही सम्भावना जतायी है। अप्रैल माह में बिजली की रोजाना प्रतिदिन औसत उपलब्धता जहां 390 मिलियन यूनिट तक रहनी की उम्मीद जतायी गयी है वहीं बिजली की औसत खपत इस दौरान महज 380 मिलियन यूनिट तक रहने की सम्भावना बतायी है। नतीजतन अप्रैल में 2.67 प्रतिशत सरप्लस बिजली रहेगी जो अप्रैल की गर्मी में बड़ी राहत होगी। पीक आवर्स में हालांकि बिजली की डिमाण्ड बढ़कर 25800 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद यूपीएसएलडीसी ने जतायी है जो वर्तमान में 21775 मेगावाट से लगभग चार हजार मेगावाट अधिक है लेकिन इसे भी प्रदेश के बिजलीघर पूरा कर लेंगे यह उम्मीद है। हालांकि मार्च माह में बिजली की औसत खपत अभी तक 367 मिलियन यूनिट तक चल रही है जिसे देखते हुए बिजली की औसत खपत अप्रैल माह में चार सौ मिलियन यूनिट के पार पहुंचने की तमाम जानकार सम्भावना जता रहे है और यदि खपत बढ़ी तो हालात मुश्किल हो भी सकते है।