Last Updated:
Sports News:महिला एशिया कप की सफल मेजबानी के बाद अब राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी कप की मेजबानी राजगीर करने जा रहा है. साथ ही रग्बी की मेजबानी भी राजगीर के झोली में नसीब हुई है. राज्य सरकार ने खेल विभाग के इस आदेश को…और पढ़ें
खेल परिसर मुख्य द्वार, राजगीर.
हाइलाइट्स
- राजगीर करेगा राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी कप की मेजबानी.
- रग्बी की मेजबानी भी राजगीर को मिली.
- हॉकी के लिए 20 करोड़, रग्बी के लिए 4 करोड़ स्वीकृत.
नालंदा. महिला एशिया कप की सफल मेजबानी के बाद राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी कप की मेजबानी राजगीर करने जा रहा है. इसके साथ-साथ रग्बी की मेजबानी भी राजगीर के झोली में नसीब हुई है. राज्य सरकार ने खेल विभाग के इस आदेश को मंजूर कर दिया है. विभाग ने हॉकी के लिए 20 करोड़ तो रग्बी के नाम पर 04 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.
राज्य सरकार द्वारा ऐसी महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी देने के बाद खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. एक तरफ जहां पुरुष हॉकी कप में राज्य के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे. वहीं रग्बी कप का आयोजन भी किया जाएगा. इसके जरिए खेल में अपना करियर बनाने की बाट जोह रहे खिलाड़ियों को काफी सहायता मिलेगी.
खिलाड़ियों का सपना पूरा करने में लगी है सरकार
खेल विभाग के निदेशक डीजी रविंद्रन शंकरण के अनुसार ऐसे आयोजन से राजगीर की छवि जहां खेल के प्रति सुदृढ़ होगी, वहीं गांव-कस्बों से बेहतर खिलाड़ी भी निकलेंगे. खिलाड़ियों का सपना पूरा करने के लिए राज्य सरकार अपने हिसाब से पूर्ण प्रयास कर रही है. देनों खेल राजगीर में आयोजित होंगे, यह तय हो चुका है. हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए तिथि जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा. हॉकी और रग्बी के सारे मुकाबले राजगीर खेल परिसर के अंदर ही खेले जाएंगे. वहीं दर्शकों के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि मैच का दीदार आराम से कर सके.
राजगीर के लिए बेहद खास रहा पिछला वर्ष
ऐसे आयोजन होने से जहां एक और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी और जिलेवासी भी आयोजन का आनंद ले सकेंगे. हालांकि खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया क्या होगी, इसकी सूचना अभी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि बीते वर्ष राजगीर के लिए बेहद खास रहा, जहां एक और खेल विश्वविद्यालय के साथ-साथ खेल परिसर की सौगात मिली,वहीं दूसरी और महिला एशिया हॉकी कप की मेजबानी भी काफी सफल रही. इसके बाद राजगीर की झोली में एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिलते जा रहे हैं.