Mobile Numerology : अंक ज्योतिष (न्यूमरोलॉजी) के अनुसार, हमारे मोबाइल नंबर में मौजूद अंकों का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. कई बार हम बिना सोचे-समझे कोई भी नंबर ले लेते हैं, लेकिन उसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य, करियर और आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. विशेष रूप से अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर में 72 या 27 का कॉम्बीनेशन मौजूद हो और वह इसे 1-2 साल से इस्तेमाल कर रहा हो, तो उसके जीवन में कुछ विशेष प्रकार की समस्याएं देखी जा सकती हैं. आइए जानते हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ और न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से कि किन चुनौतियों का सामना ऐसे लोग कर सकते हैं और इनसे बचने के उपाय क्या हैं.
72 या 27 वाले मोबाइल नंबर से क्या समस्याएं हो सकती हैं?
न्यूमरोलॉजी के आधार पर, जिन लोगों के मोबाइल नंबर में 72 या 27 का कॉम्बीनेशन होता है, उनके जीवन में कई परेशानियां देखी गई हैं जैसे-
यह भी पढ़ें – बढ़ गया है मानसिक तनाव और जीवन की परेशानी? भोलेनाथ की इस प्रिय चीज को पानी में मिला कर पी लें, जानें सही विधि और दिन!
1. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें – व्यक्ति को लगातार किसी न किसी बीमारी से जूझना पड़ सकता है.
2. महिलाओं के घुटनों की समस्या – ऐसे घरों में महिलाओं को अक्सर जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है. इस कॉम्बीनेशन वाले जातक खुद भी घुटनों की समस्या से पीड़ित रहते हैं.
3. मूत्र संबंधी रोग – कई बार ऐसे नंबर इस्तेमाल करने वाले लोगों को बार-बार यूरिन इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
4. व्यवसाय में बाधा – करियर में अस्थिरता बनी रहती है और व्यक्ति को काम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
5. आर्थिक असंतुलन – सही समय पर पैसा हाथ में आने के बावजूद भी उसका सही उपयोग नहीं हो पाता.
6. घर की महिलाओं का स्वास्थ्य खराब रहना – घर में महिलाओं को बार-बार बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
क्या यह सभी के साथ होता है?
ऐसा जरूरी नहीं कि जिनके मोबाइल नंबर में 72 या 27 है, उन्हें ये समस्याएं हों. लेकिन जिन लोगों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनके मोबाइल नंबर में 72 या 27 का कॉम्बीनेशन अक्सर देखने को मिलता है. इसका मतलब यह है कि यह एक संभावित कारण हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
समस्याओं से बचने के उपाय
अगर आपके मोबाइल नंबर में 72 या 27 मौजूद है और आपको ऊपर दी गई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इन उपायों को अपनाकर स्थिति को बेहतर किया जा सकता है.
1. नंबर बदलने पर विचार करें – अगर संभव हो तो ऐसा मोबाइल नंबर लें जिसमें 72 या 27 का कॉम्बीनेशन न हो.
2. गणेश जी की आराधना करें – नियमित रूप से भगवान गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं कम हो सकती हैं.
3. कुत्तों के साथ अच्छा व्यवहार करें – ज्योतिष के अनुसार, कुत्तों को मारने या उनके साथ बुरा व्यवहार करने से नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है.
4. बैठकर पानी पीने की आदत डालें – अगर घुटनों की समस्या बनी रहती है, तो हमेशा बैठकर पानी पीना चाहिए.
5. भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध रखें – पारिवारिक संबंधों में प्रेम बनाए रखना शुभ होता है और इससे नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं.
6. मोबाइल नंबर का चयन सोच-समझकर करें – अगर आप नया नंबर ले रहे हैं, तो कुंडली या कार्यक्षेत्र के अनुसार ही नंबर चुनें.
कैसे पता करें कि आपके आस-पास कौन इस समस्या से जूझ रहा है?
अगर आप इस अंक योग की सच्चाई को परखना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर देखें कि किसके नंबर में 72 या 27 का कॉम्बीनेशन है. फिर उनसे बात करके जानें कि क्या वे उपरोक्त समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
कई लोग इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन जब वे इसे गहराई से समझते हैं, तो पाते हैं कि अंक ज्योतिष की यह बातें सही साबित होती हैं.
यह भी पढ़ें – Kamada Ekadashi: मानसिक शांति और मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय, कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को चढ़ाएं 5 तरह के फूल!
ध्यान रखें – सभी को इससे परेशानी हो, ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन जिन लोगों को स्वास्थ्य, करियर या आर्थिक समस्याएं हो रही हैं, उनके मोबाइल नंबर में यह कॉम्बीनेशन देखा गया है. छोटे-छोटे उपाय अपनाकर और सही नंबर चुनकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.