Sonbhadra News – एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर 13729 कोयला कर्मियों को 39500 रुपये का कैश रिवार्ड देने का निर्णय लिया है। यह राशि मार्च माह के वेतन के साथ अप्रैल में दी जाएगी।…

अनपरा,संवाददाता।कोयला अधिकारियों समेत एनसीएल में कार्यरत लगभग 13729 कोयला कर्मियों को 39500 रुपये का कैश रिवार्ड मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर एनसीएल निदेशक मंडल ने बीते दस जनवरी को हुई बोर्ड की 304वीं बैठक में इसको मंजूरी प्रदान कर दी थी। बुधवार 26 मार्च को एनसीएल प्रबन्धन ने इसके आदेश जारी कर दिये है। आदेश के अनुसार मार्च माह के वेतन के साथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अप्रैल में वेतन के साथ यह सौगात हासिल होगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कम से कम छ माह कार्यरत रहे कोयला कार्मिकों को ही इस कैश रिवार्ड का लाभ दिया जायेगा। एनसीएल मुख्यालय से सभी परियोजनाओं को अप्रैल के वेतन के साथ ही कैश रिवार्ड दिये जाने के निर्देश बुधवार को भेज दिये गये है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीना ने आदेशों का स्वागत करते हुए निर्धारित समय पर कोयला कर्मियों को कैश रिवार्ड दिलाने पर आभार जताया है। सदस्य संयुक्त सलाहकार समिति एनसीएल बीएमएस अरूण कुमार दुबे ने कहा है कि प्रबन्धन की सकारात्मक पहल से भाविष्य में भी कोयला कामगार निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने व नये कीर्तिमान बनाने में अहम योगदान करते रहेंगे।