Image Source : Instagram
IIFA अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में बहुत सी हसीनाएं शामिल थी। आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी लोकप्रिय और पावरहाउस एक्ट्रेस भी इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट की गई थीं। इनकी एक्टिंग का बॉलीवुड पहले ही लोहा मान चुका है। इसके बावजूद भी ये अवॉर्ड नहीं जीत सकीं। इन्हें हराकर 17 वर्षीय नितांशी गोयल ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।

Image Source : Instagram
किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बतौर लीड अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने फिल्म में फूल कुमारी की भूमिका के लिए पुरस्कार स्वीकार किया। वो इसे लेते हुए रो पड़ीं। दिग्गज बोमन ईरानी और बॉबी देओल ने उन्हें पुरस्कार दिया। नितांशी ने एक रूबी-रेड गाउन में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने अपनी स्पीच दी और इससे लोगों का दिल जीत लिया।

Image Source : Instagram
भावनाओं से अभिभूत नितांशी नजर आईं। उन्होंने फिल्म की टीम और अपने परिवार को धन्यवाद दिया और इसी बीच उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। एक्ट्रेस की आंखें भर आईं वो खुद को रोने से रोक नहीं पाईं। इस दौरान पास खड़े बॉबी देओल और बोमन इरानी उन्हें देखते रहे। नितांशी ने आलिया भट्ट (जिगरा), कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस), यामी गौतम (आर्टिकल 370), और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) को पछाड़कर अपना पहला प्रमुख अभिनय पुरस्कार जीता।

Image Source : Instagram
जीत के बारे में एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, मुझे उम्मीद थी कि लापता लेडीज़ बड़ी जीत हासिल करेगी, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं खुद जीत जाऊंगी। अन्य नामांकित एक्ट्रेस अविश्वसनीय थीं और मैं उन सभी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे जो प्यार मिला है, उससे मैं वास्तव में अभिभूत हूं।’

Image Source : Instagram
उस भावुक पल के बारे में पूछे जाने पर जब वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं तो उन्होंने बताया, ‘यह अब एक बात बन गई है। ईमानदारी से कहूं तो मैं रोना बंद नहीं कर पाई क्योंकि यह पुरस्कार जीतना हर अभिनेता के लिए एक सपना सच होने जैसा है और यह आखिरकार मेरे लिए सच हो गया। मैं बस बहुत आभारी हूं।’ आगे उन्होंने कहा कि वो मंच से उतरने के बाद भी अपनी मां को गले लगाकर रोईं। एक्ट्रेस का कहना है कि ये खुशी के आंसू हैं।

Image Source : Instagram
नितांशी ने अपने भविष्य को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वो कई मेगा सितारों के साथ काम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी सूची में बहुत से लोग हैं, लेकिन शाहरुख सर चार्ट में सबसे ऊपर हैं, उसके बाद कार्तिक आर्यन हैं। उनमें से किसी के साथ भी काम करना अद्भुत होगा।’