Last Updated:
Ayodhya Marathon: अयोध्या में रन फॉर राम मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें 21, 10 और 3 किलोमीटर की दौड़ें शामिल थीं. प्रिंस राज यादव और नीतीश ने क्रमशः 21 और 10 किलोमीटर में पहला स्थान प्राप्त किया.
Marathon
हाइलाइट्स
- अयोध्या में रन फॉर राम मैराथन का आयोजन हुआ.
- प्रिंस राज यादव ने 21 किमी दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया.
- नीतीश ने 10 किमी दौड़ में पहला स्थान हासिल किया.
Ayodhya Marathon: रामनगरी में आज सुबह से ही रन फॉर राम मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें 21 किलोमीटर की दौड़ सुबह 4:00 बजे शुरू हुई. इसके बाद, 7:00 बजे 10 किलोमीटर और फैमिली मैराथन के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ प्रारंभ हुई. तीनों प्रकार की दौड़ों में हजारों लोग शामिल हुए. खेल मंत्री और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. यह मैराथन रामपथ पर आयोजित की गई थी. परिक्रमा नवीनीकरण मार्ग पूर्ण होने के बाद, जल्द ही 14 कोष की परिक्रमा मार्ग पर मैराथन का आयोजन होगा. राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद 3 वर्ष पूर्व, राम मंदिर ट्रस्ट ने युवाओं को खेल और आध्यात्म से जोड़ने के लिए रन फॉर राम प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, जिसे बाद में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित किया जाने लगा. आज हजारों राम भक्त इस मैराथन में शामिल हुए, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ें थीं. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे, और विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मैराथन को तीन वर्गों में बांटा
मैराथन को तीन वर्गों में बांटा गया है. पहले वर्ग में 21 किमी की हाफ मैराथन, दूसरे वर्ग में 10 किमी की दौड़, और तीसरे वर्ग में 3 किमी की फैमिली रन का आयोजन किया गया है. धावक रामकथा पार्क से दौड़ शुरू करेंगे और राम पथ होते हुए फिर से रामकथा पार्क पर दौड़ खत्म करेंगे. मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
प्रिंस राज यादव ने मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया
अंबेडकर नगर के प्रिंस राज यादव ने 21 किलोमीटर की मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत बहुत अच्छी लगी. मैंने पहले भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया था. इस बार मुझे 21 किलोमीटर में पहला स्थान मिला है. मैं भगवान के नाम पर होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं.
बलिया के नीतीश ने 10 किलोमीटर की मैराथन में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर उन्होंने इस खेल में भाग लिया और आज मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
‘रन का राम’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश ने बताया कि तीन प्रकार की मैराथन आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं. 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए था. इसी तरह, 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 7.5 हजार का था. बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न हिस्सों से भाग लिया. यह तीसरा वर्ष था जब ‘रन का राम’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अगले वर्ष इसे और भी भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी है.