Last Updated:
धनु राशि के जातकों के लिए 9 मार्च 2025 का दिन काफी आनंददायक रहेगा. आज के दिन उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और कई नई चीज सीखने का अवसर प्राप्त होगा. जिस जगह यह लोग काम करते हैं, वहां उनके तरक्की के योग बन रहे हैं.
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को आज काम की प्रशंसा मिलेगी.
- मित्र की निवेश योजना में धन लगाने से बचें.
- आज धनु राशि के जातकों को नया जॉब मिल सकता है.
जमुई:- 9 मार्च 2025 को रवि पुष्य योग का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन कई राशि के जातकों को जबरदस्त सफलता मिल सकती है. आज उनके रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं औऱ उनके उम्मीद के अनुसार, उन्हें परिणाम मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने लोकल 18 को बताया कि आज के दिन लोगों के रूके हुए काम पूर्ण होंगे, जिनसे उनका मन प्रसन्नता से भर उठेगा. इन्हें कारोबार में सफलता प्राप्त होगी और हर योजना में इन्हें सफलता मिल सकती है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि इस संयोग का असर धनु राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. धनु राशि के जातकों के लिए 9 मार्च 2025 का दिन काफी आनंददायक रहेगा. आज के दिन उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और कई नई चीज सीखने का अवसर प्राप्त होगा. जिस जगह यह लोग काम करते हैं, वहां उनके तरक्की के योग बन रहे हैं.
आज काम की होगी प्रशंसा, मिलेगा नया मौका
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातक जहां काम करते हैं, वहां उनके कार्य की काफी प्रशंसा होगी. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक को आज उनकी किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आज सभी लोग आपकी मदद करेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आज आपकी सभी कार्य योजनाएं सफल होगी और आपका पूरा दिन सफलताओं से भरा रहेगा.
आज के दिन धनु राशि के जातक वाहन या मशीनरी की खरीद कर सकते हैं. इसके अलावा आज आप अपने संतान की शिक्षा को लेकर भी काफी सजग रहेंगे. हालांकि आज के दिन आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आप किसी मित्र की निवेश योजना में धन लगाने से बचें, वरना आपका पैसा फंस सकता है.
प्यार और बिजनेस का मिलेगा पूरा साथ
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने Local 18 को बताया कि आज के दिन धनु राशि को उनके प्यार और बिजनेस का एक साथ फायदा मिलेगा. आज आप काफी सेहतमंद और ऊर्जावान बने रहेंगे. आप अगर किसी नए काम की तलाश में थे, तो आज आपकी वह तलाश पूरी हो सकती है. आज के दिन आपको नया जॉब मिल सकता है.
धनु राशि के जातकों को आज के दिन उनके पत्नी या अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा. आज के दिन उनके परिवार को भी मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. उन्होंने कहा कि आज के दिन धनु राशि के जातक विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें, तो फायदा मिल सकता है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 7 और शुभ रंग बैंगनी है.
March 09, 2025, 01:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.