Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ayodhya Ram Mandir: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ की वजह से राम नगरी अयोध्या में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए फास्ट ट्रैक लेन का नियम लागू…और पढ़ें
राम मंदिर
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने एक और सुविधा प्रदान की है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ की वजह से प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्रतिदिन 2 लाख से ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. प्रत्येक श्रद्धालु प्रभु राम का आसानी से दर्शन पूजन कर सके. इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने अनेक व्यवस्थाएं संचालित की हैं. इसी क्रम में अब दर्शन मार्ग पर राम भक्तों की सुविधा के लिए फास्ट ट्रैक लेन की शुरुआत की गई है. फास्ट ट्रैक लेन से श्रद्धालु आसानी से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे.
प्रभु राम का दर्शन करना हुआ आसान
फास्ट ट्रैक लेन के लिए सबसे पहले बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पथ पर जाना होगा. जहां से आप आसानी से प्रभु राम का दर्शन कर सकेंगे, लेकिन आप अपने साथ कोई भी सामग्री नहीं ले जा सकते. यानी कि ना ही इलेक्ट्रॉनिक सामान, ना ही जूता चप्पल. इन सामनों को आप लाकर में जमा कर सकते हैं. इस लेन से आसानी से प्रभु राम का दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बोले
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि फास्ट ट्रैक लेन के श्रद्धालुओं के लिए एक नियम भी लागू किया गया है. इस लेन में वही श्रद्धालु जा सकेंगे, जिनके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक अथवा प्रतिबंधित सामान नहीं रहेगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं की वापसी के लिए अंगद टीला का मार्ग भी खोल दिया गया है. बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 12:00 IST