Last Updated:
Astrological Remedies of Nine Planet : जन्म कुंडली सुधारने के लिए पूजा-पाठ की बजाय खाने-पीने की आदतें बदलें। सूर्य के लिए रसीले फल, चंद्र के लिए दूध, मंगल के लिए लाल मसूर, बुध के लिए हरी सब्जियां खाएं
Astrological Remedies of Nine Planet : लोग अक्सर काफी परेशान रहते हैं कि उनकी जन्म कुंडली में मौजूद ग्रह उनके पक्ष में परिणाम नहीं दे रहे हैं बहुत सारे ग्रह खराब अवस्था में है. अक्सर लोग उनके लिए उपाय पूजा पाठ इत्यादि करते हैं और फिर भी उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं. अक्सर लोगों के पास समय की उपलब्धता नहीं होती है इसलिए वह उपाय भी नहीं कर पाते हैं. आज इस लेख के माध्यम से सभी नवग्रह के लिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कोई भी अतिरिक्त समय देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ खाने पीने से संबंधित आदतों से ही आप अपने सभी नवग्रह को सुधार सकते हैं यह आपके पक्ष में परिणाम देना शुरू कर देंगे.
- सूर्य : यदि जन्म कुंडली में सूर्य ग्रहण कमजोर है तो ताजा नीचे रसीले फलों का रोज सेवन करना चाहिए इससे जन्म कुंडली में सूर्य अच्छे परिणाम देना शुरू हो जाएगा.
- चंद्र : यदि जन्म कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या अपनी नीच राशि में स्थित है तो दैनिक जीवन में रोज दूध का सेवन करना शुरू कर दें इससे चंद्रमा से संबंधित उच्च फलों की प्राप्ति होगी. ध्यान रखें कि सूर्य अस्त होने के बाद दूध या दूध से बनी कोई भी चीज ना खाएं.
- मंगल : यदि कुंडली में मंगल ग्रह आपको खराब परिणाम दे रहा है तो लाल मसूर की दाल एवं लाल मिर्च का सेवन करना शुरू करने इससे मंगल ग्रह से संबंधित अच्छे फल प्राप्त होना शुरू हो जाएंगे.
- बुध : बुध ग्रह खराब होने पर आप पालक,मूली, मूंग सहित हरी पत्तेदार साग- सब्जियां खाना शुरू करने इससे बुध से संबंधित अच्छे फलों की प्राप्ति होना शुरू होगी.
- गुरु : जन्म कुंडली में देवगुरु बृहस्पति यदि कमजोर होते हैं तो जीवन में शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती. इसके लिए पीले फल जैसे केले एवं चने की दाल हल्दी आदि नित्य रूप से खाना शुरू करें. इससे उच्च फल की प्राप्ति होगी.
- शुक्र : भोग विलासिता का कारक शुक्र यदि कुंडली में अच्छे परिणाम नहीं दे रहा है. तो देसी घी, मक्खन, दूध,दही, चावल, साबूदाना,मखाना आदि खाना शुरू करें. इससे शुक्र के उच्च फल प्राप्त होंगे.
- शनि : यदि जीवन में शनि की पीड़ा से परेशान है तो खिचड़ी, भूजा, काले चने, उड़द आदि खाना शुरू कर देना चाहिए. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त हो जाती है.
- राहु : जीवन में यदि राहु की कृपा चाहिए तो वेस्टर्न फूड जैसे ब्रेड, चीज, सैलेड, सूप आदि खाना शुरू कर दें.इससे राहु की कृपा प्राप्त होगी.
- केतु : यदि केतु देव जीवन में पीड़ा कष्ट दे रहे हैं तो सिरका या तरह-तरह के खट्टे मीठे चटपटे अचार खाना शुरू कर दें. इससे केतु की पीड़ा से आप मुक्त हो जाएंगे.
January 24, 2025, 09:44 IST