Last Updated:
Tata Steel Chess Tournament: विश्व चैंपियन डी. गुकेश शुक्रवार को विश्राम दिवस के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ मुकाबला करेंगे, जबकि आर. प्रज्ञानानंदा शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने क…और पढ़ें
नई दिल्ली. टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी. गुकेश शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ मुकाबला करेंगे, जबकि आर. प्रज्ञानानंदा शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने की उम्मीद करेंगे. वे छठे राउंड में चीन के मौजूदा चैंपियन वेई यी का सामना करेंगे. प्रज्ञानानंदा और अब्दुसत्तोरोव पांच राउंड के बाद चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
गुकेश 3.5 अंकों के साथ स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसेव के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पी. हरिकृष्णा 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और अभी आठ राउंड बाकी हैं. प्रज्ञानानंदा ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तीन जीत दर्ज की हैं और दो ड्रॉ खेले हैं. अर्जुन एरिगैसी, पी. हरिकृष्णा और लियोन ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ जीत ने प्रज्ञानानंदा को विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचा दिया है. जो पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद से थोड़ा आगे हैं. दूसरी ओर गुकेश ने लगातार प्रदर्शन के साथ एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए विश्व नंबर 4 का स्थान हासिल किया है.
हरिकृष्णा प्रज्ञानानंदा के खिलाफ हार को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और छठे राउंड में हॉलैंड के जोर्डन वैन फॉरेस्ट का सामना करेंगे. जहां भारतीय खिलाड़ी सफेद मोहरों के साथ पसंदीदा होंगे. अगर कोई खिलाड़ी समय को एक हफ्ते पीछे ले जाना चाहेगा, तो वह एरिगैसी होंगे, जो निराशाजनक शुरुआत के बाद 2800 क्लब से बाहर हो गए हैं और पहले पांच राउंड में केवल एक अंक ही हासिल कर पाए हैं. अगले राउंड में उनका मुकाबला फाबियानो कारुआना से होगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 10:03 IST