Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mesh Aaj Rashifal: आज के दिन मेष राशि के जातकों के लिए वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक बेहद खास दिन रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी रुका हुआ कार्य पूरा होगा. करियर में सफलता की योग बनेंगे तो धार्मिक कार्यो…और पढ़ें
अयोध्या: व्यक्ति की जीवन में राशि चक्र की 12 राशियों का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. किसी राशि पर सकारात्मक तो किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव रहता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि होती है और मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं, ऐसी स्थिति में आज 24 जनवरी है और आज के दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज 24 जनवरी है और आज के दिन मेष राशि के जातकों के लिए वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक बेहद खास दिन रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी रुका हुआ कार्य पूरा होगा. करियर में सफलता की योग बनेंगे तो धार्मिक कार्यों में रुचि भी बढ़ेगी. साथ ही व्यापार में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा. लव लाइफ भी रोमांटिक रहेगी.
मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो आर्थिक अनुशासन अपना जरूरी होगा. कामकाज में जोखिम नहीं उठाएंगे. कारोबार में स्पष्टता बनाए रखेंगे. पेशेवर मामलों की सूची बनाकर आगे बढ़ेंगे. धैर्यवान और संतुलित रहेंगे.
करियर की अगर बात करें तो मेष राशि के जातकों के लिए करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी संबंधित परेशानियां दूर होंगी. सीनियर का साथ मिलेगा.
शुभ अंक : 6 7 और 9
शुभ रंग : लाल गुड़हल
आज का उपाय : देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. लाल पुष्प चुनरी और श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. व्यवस्था में भरोसा बढ़ाएं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 08:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.