- January 22, 2025, 18:56 IST
- entertainment NEWS18HINDI
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में लाई हैं. इनमें से 2011 में रिलीज हुई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आज भी एक खास जगह रखती है. इसकी कहानी और अंदाज का जादू आज भी लोगों पर छाया हुआ है. इसी बीच, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा इशारा दिया है. फरहान अख्तर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म के बाकी लीड एक्टर्स, ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तीनों द थ्री मुस्केटीर्स नाम की एक किताब को देख रहे हैं, जिसे अलेक्जेंडर डूमस ने लिखा है. वीडियो में फरहान और ऋतिक इसे अनबेलीवेबल और आउटस्टैंडिंग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, वहीं अभय मुस्कुराते हुए किताब को देखते हैं.