Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Jhansi’s Foundation Day : झांसी शहर की स्थापना ओरछा के राजा वीरसिंह जूदेव ने की थी. ये बात तो लगभग इतिहास में रुचि रखने वाले सभी लोग जानते हैं. लेकिन इस शहर की स्थापना कब हुई थी ये रहस्य अभी बना ही हुआ था. लेकि…और पढ़ें
झांसी किला
झांसी : झांसी को आखिरकार उसकी स्थापना तिथि मिल गई है. 2 साल से चल रही कवायद के बाद आखिरकार झांसी की स्थापना तिथि 31 जनवरी 1618 तय हो गई है. ओरछा गजेटियर के हवाले से कहा गया है कि इसी दिन ओरछा के राजा वीर सिंह जूदेव ने झांसी किले की नींव रखी थी. अब हर साल इसी तारीख को झांसी का स्थापना दिवस का जश्न मनाया जाएगा.
नगर निगम की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति ने यह तिथि तय की है. विशेषज्ञों ने कहा कि ओरछा के राजा वीरसिंह जूदेव ने बंगरा पहाड़ी पर एक किला बनवाया था, जिसे अब झांसी का किला कहते हैं . इसके साथ ही राज्य की सुरक्षा के लिए 52 गढ़ियों का निर्माण भी कराया था. ओरछा गजेटियर के अनुसार, जिस दिन इन गढ़ियों की नींव डाली गई, उस दिन बसंत पंचमी थी. 1618 ईस्वी में बसंत पंचमी 31 जनवरी को थी. कुछ समय बाद किला आकार लेने लगा था.
झाईं सी से झांसी तक का सफर
एक दिन राजा वीर सिंह जूदेव और जैतपुर के राजा ओरछा किला की सबसे ऊंची छत पर बैठक कर रहे थे. तभी जैतपुर के राजा ने पूछा कि आप नया किला कहां बनवा रहे हैं. तभी उन्होंने झांसी की ओर इशारा किया और कहा कि वह जो झाईं सी दिखाई दे रही है, वही नया किला है. कालांतर में वीर सिंह जूदेव का झाईं सी कहना ही झांसी कहा जाने लगा.
इन लोगों ने खोज में दिया अहम योगदान
बैठक में आई तिथियों में 31 जनवरी 1618 को झांसी की स्थापना तिथि के लिए सबसे उपयुक्त माना गया. इस समिति में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, पुरातत्त्व विशेषज्ञ अनुभा श्रीवास्तव, इतिहासकार मुकुंद मेहरोत्रा, पर्यटन अधिकारी कीर्ति, पुरातत्य विशेषज्ञ एसके दुबे, समाजसेवी नीति शास्त्री शामिल रहे. नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि 31 जनवरी को भव्य कार्यक्रम किया जाएगा. इस दिन को हर साल मनाया जाएगा.
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 16:19 IST