Last Updated:
Bollywood Dreaded Villain: सैफ अली खान पिछले साल आई फिल्म ‘देवरा’ में खलनायक के रोल में दिखे थे. जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने भले ही बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन सैफ अली खान ने वि…और पढ़ें
नई दिल्ली. साल 2023 में एक फिल्म आई थी जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन की चर्चा हुई थी. फिल्म के विलेन ने चंद मिनट के रोल से हीरो की सारी लाइमलाइट और वाहवाही लूट ली थी. ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ थी. फिल्म में लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद बॉबी देओल ने खलनायक बन पर्दे पर वापसी की तो, उनका दमदार लुक देख सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों की रूह कांप गई. अपने चंद मिनट के रोल से बॉबी देओल पर्दे पर कुछ ऐसे छाए कि फैंस ने उन्हें ‘लॉर्ड बॉबी’ का टाइटल दे दिया.
‘एनिमल’ से बॉबी देओल ने न सिर्फ एक लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी की बल्कि ‘अबरार’ के रोल ने उन्हें वो स्टारडम दिलाया, जो वो अपने पूरे करियर में भी नहीं पा सके. अब बॉलीवुड का एक और फ्लॉप हीरो पर्दे पर विलेन बन फिल्मों में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार है.
‘औरंगजेब’ बन कहर बरपाएंगे अक्षय खन्ना
90 और 2000 की शुरुआत में अपने लवर बॉय लुक से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अक्षय खन्ना काफी समय से पर्दे से दूर थे. उन्हें आखिरी बार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘दृश्यम 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में भी वो नेगेटिव रोल में ही नजर आए थे, लेकिन अब की बार अक्षय खन्ना पूरी तरह से खलनायक बन पर्दे पर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं.
यहां देखें लुक
वो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक काफी डरावना है. उनके चेहरे को देख एक्टर को पहचान पाना काफी मुश्किल है. ‘छावा’ में औरंगजेब के लुक में अक्षय खन्ना के चेहरे पर खौफ और दहशत साफ झलकती है. वो फिल्म के बेरहम किरदार ‘औरंगजेब’ में सटीक बैठते हैं.
विक्की कौशल पर पड़े भारी!
फिल्म की पहली झलक में अक्षय खन्ना अपने खौफनाक और दहशत भरे अंदाज में विक्की कौशल पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं. पर्दे पर छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिलेगा और ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या ये रोल अक्षय खन्ना के लिए संजीवनी साबित होगी और क्या वो बॉबी देओल जैसे अपने खोए स्टारडम को वापस हासिल कर पाएंगे?
New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 15:48 IST